ध्रूव तारे की तरह अब भूमि के नाम का सितारा भी चमकेगा आसमान में
features@inext.co.inKANPUR : 18 जुलाई को दम लगा के हईशा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने बर्थडे सेलिब्रेशंस की फोटोज अपलोड करने के साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक सर्टिफिकेट ऑफ रेजिस्ट्री भी अपलोड किया। ये सर्टिफिकेट इंटरगैलैक्टिक स्टार डेटाबेस ने उन्हें दिया है जो उनके लिए बर्थडे गिफ्ट है। इस सर्टिफिकेट के मुताबिक आईएसडी 411819 नाम के स्टार को अब भूमि स्टार के नाम से जाना जाएगा।
भूमि को यह चमकता हुआ गिफ्ट उनके फैंस ने दिया है। इस स्टार को इंटरगैलेक्टिक स्टार डेटाबेस के लोकेशन एनजीसी 162 में रेजिस्टर किया गया है जो कि एंड्रोमेडा नाम के कॉन्टेलेशन में है। अब इस लिस्टिंग को इंटरगैलेक्टिक स्टार डेटाबेस में रिकॉर्ड कर दिया जाएगा और फ्यूचर में इस खबर को लेकर लोगों के बीच अवेयरनेस रहे इसलिए मेंबर्स को भी इसके बारे में बता दिया जाएगा।
भूमि ने भी इस सर्टिफिकेट को ट्वीट करते हुए कहा कि जैसे एक स्टार को उनका नाम दिया गया है, वैसे ही वो भी एक स्टार की तरह हमेशा चमकते रहने की कोशिश करेंगी। उन्होंने अपने फैंस को इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद दिया। फिलहाल भूमि अपने बर्थडे गिफ्ट से बेहद खुश हैं।बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में कामयाब हुए यह 5 एक्टरफोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में मिली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को जगह, इन फिल्मों में किया है काम