'सीआईए की सूचना पर' गिरफ़्तार हुए थे मंडेला
रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला ने रंगभेद समर्थक सरकार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए 27 साल जेल में बिताए थे। द संडे टाइम्स में छपा है कि अमरीकी जासूस डोनल्ड रिकर्ड ने मरने से ठीक पहले इस जानकारी को एक ब्रिटिश फिल्म निर्देशक के सामने स्वीकारा था। बीबीसी की कैरेन एलेन के अनुसार इससे लंबे समय से चले आ रहा शक पुख़्ता हो गया कि सीआईए मंडेला का पीछा कर रही थी।
मंडेला पर बनी फिल्म को इस हफ्ते कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। रिकर्ड ने फिल्म के निर्देशक को बताया था कि 'मंडेला को रोकना ज़रूरी था क्योंकि वो एक कम्युनिस्ट थे और पश्चिम के लिए ख़तरा बन सकते थे।' 1962 में डरबन के नज़दीक एक रात नेल्सन मंडेला खुद गाड़ी चला रहे थे जब पुलिस ने एक रोडब्लॉक पर उनकी गोड़ी को रोका और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।