हाल ही में तमिलनाडु में एक एटीएम के अंदर सांप निकलने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। देखें वीडियो....

कानपुर। एटीएम से रुपये निकलने की जगह सांप निकलने की घटना को सुनकर हो सकता आप भी कुछ पलों के लिए यकीन न करेंं लेकिन ऐसा मामला हुआ है। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। यह वाकया तमिलनाडु के कोयंबटूर में ठाणेरपंडल रोड के पास स्थित एक एटीएम में हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक एटीएम के अंदर सांप बैठे होने की जानकारी होने के बाद तुरंत सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया।

#WATCH Tamil Nadu: A Snake found inside an ATM near Thaneerpandal Road in Coimbatore; later rescued by a snake catcher. ( 23.04.2019) pic.twitter.com/Yk6YSOIQVn

— ANI (@ANI) April 24, 2019


बैंकों व एटीएम से दो हजार रुपए के नोट हो गए 'लापता'
भागने की कोशिश के साथ ही फुफकार मार रहा था सांप

ट्वीट किए वीडियो के मुताबिक सांप निकालने वाले ने पहले बड़ी ही सावधानी के साथ एटीएम के पूरे सिस्टम को खोला क्योंकि उसके साथ काफी सारे वायर थे। इसके बाद उसने टार्च के सहारे उसके अंदर सांप को ढूंढना शुरू किया। कुछ पलों के बाद उसे नीचे की तरफ कोने में सांप बैठा दिखा। ऐसे में उसने साप को एक औजार से खींच कर हाथ से पकड़ लिया। सांप इधर-उधर भागने की कोशिश के साथ ही फुफकार मार रहा था।

 

Posted By: Shweta Mishra