एलियन लाइफ का पता लगाने मंगल ग्रह पर जा रहा है धरती का सबसे अनोखा स्पेस मिशन!
एक टोस्टर या ओवन के आकार की होगी ये रिसर्च लैब
वॉशिंगटन (पीटीआई)। धरती पर आने वाले कथित एलियंस के बारे में तो हम आप काफी कुछ सुन चुके हैं, लेकिन उसमें सच्चाई खोज पाना आसान नहीं है। पर इस बार हमारे सौरमंडल के नजदीक ग्रह मंगल पर पूर्व में रह चुकी किसी सभ्यता या एलियन लाइफ की खोज के लिए पूरी दुनिया की स्पेस वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। मंगल पर एलियन लाइफ से जुड़ी किसी भी निशानी की खोज के लिए वैज्ञानिकों ने घर के ओवन या टोस्टर के आकार का एक उपकरण बनाया है, जो लाल ग्रह की सतह में ड्रिल करके उसके भीतर मौजूद हर तरह के कार्बन सा हाइड्रजन अणुओं की जांच करेगा। इस जांच से पता चल सकेगा कि क्या सदियों पहले मंगल पर भी धरती की तरह जीवन था। बता दें कि मंगल पर एलियन लाइफ का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने जो उपकरण बनाया है, उसका नाम है Mars Organic Molecule Analyser। यह छोटी सी लैब मंगल की सतह की बहुत ही गहन छानबीन करेगी।
दुनिया की 3 सबसे बड़ी स्पेस एजेंसिंयां साथ मिलकर बना रही हैं ये लैब और रोवर
यूं तो स्पेस मिशन के मामले में दुनिया की सभी प्रमुख स्पेस एजेंसियां अलग अलग अपना काम और रिसर्च करती रहती हैं, लेकिन इस बार एक छोटी लेकिन बहुत ही काम की इस लैब और उसे मंगल तक पहुंचानने वाले एक्सोरोवर को विकसित करने में दुनिया की 3 सबसे बड़ी और प्रमुख स्पेस एजेंसिंयां साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस मार्स मिशन के लिए अमरीका की नासा का साथ दे रही हैं यूरोप और रूस की स्पेस एजेंसियां। NASA के Goddard Space Flight Center के प्रोजेक्ट साइंटिस्ट Will Brinckerhoff ने बताया कि मार्स पर इस लैब को ले जाने वाले ExoMars Rover में एक पावरफुल ड्रिल मशीन होगी, जिससे यह MOMA उपकरण को ऐसे सैंपल देगी। जिससे मंगल पर सदियों पहले मौजूद रही किसी भी लाइफ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी।
म्यूजिक की पसंद खोल देगी आपके व्यक्तित्व के सारे राज, जानिए नया खुलासा!
धरती के 11 लाख लोगों की निशानियां लेकर सूरज तक जा रहा है NASA का यह स्पेसक्राफ्ट!इस इंसान के खून ने बचाई 24 लाख बच्चों की जान, वजह सुनकर दिल हो जाएगा कुर्बान!