हाल ही में अमेरिका के नए राष्ट्रपति द्वारा मुसलमानों पर लगाए गए बैन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक सिख महिला का है। सबसे खास बात तो यह है कि यह वीडियो डोनाल्‍ड ट्रंप के विरोध में भी नहीं है फिर भी यह खूब वायरल हो रहा है। इसे फेमस सिंगर एआर रहमान ने भी शेयर किया है। अब आप भी सोच रहे होंगे इस वीडियो में ऐसा क्‍या है तो यहां पर देखें...

धड़ल्ले से शेयर हो रहा
जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर सिविल राइट एक्टिविस्ट और सिख एक्टिविस्ट वालारी कौर का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 31 दिसंबर के एक भाषण सभा का है और इसे 5 जनवरी को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को अब करीब 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। 16 हजार से अधिक बार शेयर कराया जा चुका है। पिछले महीने पोस्ट हुआ यह वीडियो जैसे ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति द्वारा मुसलमानों पर बैन की खबर आई खूब तेजी से वायरल होने लगा है। इसे डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी धड़ल्ले से शेयर करा रहे हैं। वह भी तब जब इस वीडियो में उनकी किसी नीति का कोई विरोध नहीं हुआ है। वालारी कौर ने अमेरिका की कुछ खास नीतियों और नियमों को इसमें जगह दी है। जिसका शिकार कभी उनके दादा जी हुए थे।

 


वकील बनने का निर्णय
वालारी कौर ने अपने वीडियो में अमेरिका को बेहतर बनाने वाली बातों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया उनके दादा जी करीब 103 साल पहले भारत से अमेरिका गए थे। इस दौरान वहां पर उन्हें अश्वेत होने का दर्द झेलना पड़ा। इसके अलावा सिख होने की वजह से उन्हें सिर पर बंधी पगड़ी की वजह से भी काफी पेरशानी झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं उनके दादा को वहां पर जेल में डाला गया था। हालांकि उन्हें जेल से बाहर निकलवाने वाला भी एक अमेरिकी वकील ही था। उस वकीकत से वह काफी इंप्रेस भी हुई थी। इसके बाद 9/11 के बाद उन्होंने वकील बनने का निर्णय लिया। जिससे कि वह भी उस अमेरिकी वकील की तरह ही लोगों की मदद कर सकें। वालारी कौर का कहना है कि अमेरिका को एक भेदभाव मुक्त देश बनना चाहिए। जिससे वह और ज्यादा तरक्की की ओर बढ़ेगा।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra