नोटबंदी के बाद से देश में हंगामा मचा हुआ है। एटीएम के बाहर लंबी लाइने है और एटीएम खाली पड़ें हैं। बैंकों में भी कैश नही है। लोग अपना पैसा एक्‍चेंज कराने के लिए परेशान हैं। ऐसे में एक महिला टीचर ने रुपये बदलने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है।


बलरामपुर जिले की है घटनाघटना बलरामपुर जिले की है। बलरामपुर जिले के राजपुर बुढ़ाबगीचा में पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। जहां गीता गुप्ता नाम की शिक्षका ने नोटबंदी के दौरान रुपये बदलवाने का ऐसा तरीका ढूंढा कि खुद मोदी भी इसे सुन कर हैरान हो जायें। इस महिला शिक्षक ने रुपये बदलवाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं का इस्तेमाल किया। महिला शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से रुपये बदलवाने के लिए कहा। इतना ही नहीं सभी के खातों में चार हजार रुपये भी जमा करने के लिए कहा। छात्र-छात्राओं को दी फेल करने की धमकी
जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो टीचर ने उन्हें फाइनल परीक्षाओं में फेल करने और स्कूल से निकालने की धमकी दी। जब मामला पंचायत के पास पहुंचा तो उसकी जांच हुई। जांच में महिला को दोषी करार दिया गया और उसे निलंबित कर दिया गया है। यह अपने आप में अनोखा मामला है। लोग रुपये बदलवाने के लिए जहां अपने कर्मचारियों और बैंक मैनेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं महिला ने रुपये बदलने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra