दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जहां इंसानों की बढ़ती आबादी की वजह से उस जगह की स्‍वाभावि‍क जंगली प्रजातियों पर खतरा मंडरा रहा है. लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे क‍ि जापान में एक द्वीपसमूह है जहां बिल्लियों ने संख्‍या के लिहाज से इंसानों को पीछे छोड़ दिया है.


जापान में है कैट आईलैंडदुनिया में कई जगह चूहों के खात्मे के लिए बिल्लियों को पाला जाता है. लेकिन अगर चूहों को खत्म करने के लिए लाई गई बिल्लियों की संख्या वहां रहने वाले इंसानों से ज्यादा हो जाएं तो आप यह सुनकर चौक पड़ेंगे. लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है. दरअसल जापान के सुदूरवर्ती द्वीप ओशिमा में एक वृद्ध मछुआरा चूहों की समस्या से बचने के लिए कुछ बिल्लियों को इस द्वीप पर लाया था. चूहों की समस्या तो समाप्त हो गई लेकिन अब बिल्लियों की आबादी बढ़कर 120 पहुंच गई हैं. वहीं इस द्वीप पर सिर्फ 20 काफी बुजुर्ग और पेंशनभोगी लोग रहते हैं. यहां रहने वाले लोगों को टूरिस्ट्स और बिल्लियों की बढ़ती संख्या से परेशानी होना शुरु हो गई है. 900 मकानों में खेलती है बिल्लियां
एक समय ओशिमा द्वीप की जनसंख्या काफी ज्यादा थी. लेकिन समय के साथ-साथ इस द्वीप की जनसंख्या कम होती गई. इसलिए अब इस द्वीप पर बने 900 मकानों में बिल्लियों का साम्राज्य है. इन मकानों में बिल्लियों को खेलते हुए, लड़ाई करते हुए और धूप सेकते हुए देखा जा सकता है.यहां पर ना रेंस्त्रा ना कार


बिल्लियों के द्वीप के नाम से मशहूर ओशिमा द्वीप पर कार एवं रेंस्त्रा का चलन नहीं है. यहां पर चहल-पहल के नाम पर सिर्फ बिल्लियां हैं जो द्वीप के चुनिंदा इंसानों के साथ खेलती नजर आती हैं. यहां रहने वाले लोग मछलीपालन का काम करते हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra