बंदर कितने समझदार होते है इस बात को दर्शाता है जापान का एक अनोखा रेस्‍टोरेंट। ये रेस्‍टोरेंट इसलिए अनोखा है क्‍योंकि यहां वेटर इंसान नहीं बल्‍की बंदर है। हैरान है ना आप ये बात सुनकर? लेकिन ये बात सच है।

खुश होते लोग
जापान के इस होटल ने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। यहां पर कस्टमर को सर्व करने का काम बंदरों का है। मतलब यहां पर बंदर बतौर वेटर काम करते हैं। इस काम के लिए इन तमाम बंदरों को अच्छी-खासी ट्रेनिंग दी गई है। नियमों के अनुसार ये बंदर एक दिन में सिर्फ दो ही घंटे काम करते हैं। ये रेस्टोरेंट लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ। कई बार तो लोग यहां सिर्फ इन वेटर बने बंदरों को ही देखने आते हैं। वहां पर गए लोगों ने बताया कि ये सभी वेटर बंदर बिना किसी परेशानी के ऑर्डर समझ जाते हैं और वहीं चीजें सर्व करते हैं जो उन्होंने ऑर्डर की होती है।

टिप भी देते लोग
इन सारे बंदरों को वेटर की यूनिफार्म दी जाती है जिसको पहनकर ही वो काम करते हैं। ग्राहकों को जब इन वेटर बंदरों का काम खूब पसंद आता है तो वो उनको टिप के तौर पर कुछ उबले हुए सोयाबीन के दाने देते है जिसको वो बड़े खुशी से एक्सेप्ट करते हैं। सोचो जरा कितना अलग अनुभव होता होगा जब कोई बंदर इंसानी काम करते हुए नजर आए।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma