आमतौर पर खाना प्‍लेट या थाली में रखकर खाया जाता है। कुछ लोग पत्‍तों या कागज पर भी भोजन करते हैं लेकिन कोई व्‍यक्‍ित आईपैड पर खाना खाए तो हैरानी जरूर होगी। जी हां ऐसा अनोखा काम किया है सैन फ्रांसिस्‍को के एक रेस्‍टोरेंट में....


आईपैड पर परोसा जाता है खानाअभी तक तो हम सभी यही जानते थे कि खाना प्लेट में ही परोसकर खाया जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खास रेस्तरां के बारे में बता रहे हैं जहां खाना प्लेट में नही बल्कि आईपैड पर परोसा जाता है। दरअसल सैन फ्रांसिस्को के एक रेस्तरां में एक खास डिश है, जिसे परोसने के लिए आईपैड को प्लेट की तरह इस्तेमाल किया जाता है।क्योंकि यहां डिश भी है सबसे खास


आईपैड पर परोसी जाने वाली इस खास डिश का नाम है 'अ डॉग इन सर्च ऑफ गोल्ड'। इस डिश को परोसने के दौरान आईपैड पर एक वीडियो चलाया जाता है। इस वीडियो में कुत्ते कुकुरमुत्ता खोज रहे होते हैं। इस अनोखे रेस्तरां का नामक्विन्स है। इस रेस्तरां में इस डिश को परोसने के लिए 20 आईपैड्स हैं। आईपैड पर परोसी जाने वाली इस डिश की कीमत करीब 200 डॉलर है। आईपैड को एक खास तरह के बॉक्स में रखा जाता है ताकि खाना और आईपैड एक दूसरे को टच न करें।यह रेस्टोरेंट हेल्थ के हिसाब से मेन्यू कार्ड बनाकर तय करता है कि आप खाने में क्या करें ऑर्डरअनोखा रेस्टोरेंट है ये

आईपैड पर डिश परोसने वाला यह कोई पहला रेस्तरां नहीं है। यूके में भी एक ऐसा ही खास रेस्तरां है, जहां पर आईपैड को प्लेट के तौर पर प्रयोग किया जाता है। यूके के इस रेस्तरां में आईपैड और खाने के बीच में कोई लेयर नहीं होती।भाग्य बदलने के लिए हाथ की रेखाएं बदल रहे लोग, जानें कैसे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari