चीन में अपराधियों के साथ काफी सख्‍ती से व्‍यवहार किया जाता है और उन्‍हें कड़ी सजायें भी दी जाती हैं। इस बार इस मामले में फंस गया है एक चूहा जिसे चावल चुराने के जुर्म में काफी क्रूर सजा मिली है। जानें क्‍या है पूरा मामला।

सोशल मीडिया पर सामने आयीं सजा की तस्वीरें
चीन में एक चूहे को चोरी की सजा मिली है। इस सजा की तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट भी की गई हैं। शेयर करने के फौरन बाद ही ये तस्वीरें वायरल हो गयीं। पता चला है कि ये तस्वीरें हुआन सिटी की हैं। सजा पाने वाले इस चूहे पर आरोप है कि इसने चीन के इस शहर में एक सुविधा भंडार से चावल चुराये थे। जिसके बाद उसे दंडित किया गया और इसी सजा की तस्वीरें वायरल हो गयी हैं।
गुदगुदाने पर हंसते हैं चूहे

दो तस्वीरों में नोट के साथ नजर आया चूहा
झी लियान शान शी झांग नाम के शख्स ने अपने वीबो अकाउंट पर इस चूहे की तस्वीरे शेयर की और बताया कि उसके दोस्त लाई तिनाची, जो कि इस स्टोर के मालिक हैं को उनके स्टाफ ने चूहे को पकड़ कर सौंपा था। उसने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें चूहा धागे से बंधा नजर आ रहा है। चूहे के दोनों हाथ और दोनों पैर बंधे हैं और उसके गले में पर्चा लटका दिया गया है। इस पर चीनी भाषा में लिखा है कि यह चूहा चोरी करने का दोषी पाया गया। इसको एक दुकान में चावल की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस वीबो यूजर ने चूहे की दो तस्वीरें अपलोड कीं। साथ में अपनी पोस्ट में उसने लिखा कि उसके दोस्त को एक दुकान के गोदाम में यह छोटा चूहा मिला। इसे गिरफ्तार किया गया और फिर इसके गले में पोस्टर लटका कर सार्वजनिक तौर पर इसको दंडित किया गया। बेचारा चूहा! अब वह अपना नया साल कैसे गुजारेगा?
चूहा बेचता था आज है 100 करोड़ रुपये कंपनी का मालिक

दो तस्वीरें दो नोट
पहली तस्वीर में चूहे की तस्वीर के साथ उसकी ओर से एक नोट टंगा हुआ नजर आ रहा था। इसमें लिखा गया था कि तुम इससे अच्छा क्या कर सकते हो? अगर तुम मुझे पीट-पीटकर मार भी डालोगे, तब भी मैं नहीं मानूंगा कि तुम्हारे घर के चावल को मैंने चुराकर खाया है। वहीं दूसरी तस्वीर में चूहे की तस्वीर के साथ एक दूसरा नोट था। जिस पर लिखा था कि मुझे दोबारा कभी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। चूहा एक ट्रॉली से बंधा है और इस पर कई डब्बे रखे हुए हैं।
जिंदा हो या मुर्दा, चूहा लाओ सरकार से 20 हजार रुपये ईनाम ले जाओ

पहले भी सामने आये ऐसे वीडिया
अपलोड होते ही ये तस्वीरें वायरल हो गयीं और कुछ लोगों ने चूहे से हमदर्दी जताते हुए और कुछ ने इसे सही बताते हुए अपने कमेंट भी किए। कुछ लोगों को ये सब कुछ बेहद फनी भी लगा। बहरहाल ये पहला मौका नहीं है जब चीन से ऐसे मामले वायरल हुए हैं। पिछले साल जनवरी में भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला और पुरुष ने इसी तरह एक चूहे को बांधकर उसका वीडियो बनाया था। दोनों का आरोप था कि चूहे ने केले चुराए हैं। वीडियो में दोनो शख्स चूहे से इसी चोरी के बारे में पूछताछ करते नजर आ रहे थे।

News courtesy: dailymail.co

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth