एक बार फिर रहमान नाम शामिल हुआ ऑस्कर्स नॉमिनेशंस में
स्पोर्टस स्टार की बायोपिक में संगीत दिया है
संगीतकार ए आर रहमान का नाम एक बार फिर ऑस्कर पुरस्कार की दौड़ में हैं। अकेदमी अवॉर्ड की समिति ने इस बार उनका नाम स्पोर्टस स्टार ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले पर बने बायोपिक 'पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड' के लिए नामांकन सूची में शामिल किया है। रहमान इससे पूर्व 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो ऑस्कर जीत चुके हैं।
इस एक्ट्रेस के साथ अक्षय बनाएंगे जोड़ी, पहली बार हुए थे फ्लॉप
दो कैटेगरी में है नाम
रहमान का नाम इस बार भी दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है। ये 89वें एकेडमी अवार्ड्स होंगे। इस बार की लंबी नामांकन सूची में रहमान को बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सांग के लिए शामिल किया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेज की सूचना के अनुसार इस बार ओरिजनल स्कोर कैटेगरी में 145 नॉमिनेशन हैं। अगले साल फरवरी में होने वाले मेन इवेंट में इसी लिस्ट में से एक नाम की विजेता के तौर घोषणा की जायेगी।
फाइनल लिस्ट जनवरी में आयेगी सामने
बेस्ट ओरिजनल सांग का पुरस्कार जीतने के लिए रहमान को फिल्म 'पेले: बर्थ ऑफ ए लीजेंड' के 'गिंगा' गाने के लिए दूसरे 90 गानों के कंपोजर्स से कंपटीशन करना होगा। ऑस्कर पुरस्कारों के लिए फाइनल नॉमिनेशन के बारे में अगले साल 24 जनवरी को होगी। वहीं मेन अवॉर्ड सेरेमनी 26 फरवरी को हॉलीवुड में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर के डोल्बी थियेटर में ऑग्रेनाइज की जायेगी।