जानिये क्यों एक अजगर कर रहा था कुत्ते के पिल्लों की रक्षा
गुजरात की है घटना
घटना गुजरात के वडोदरा की है। वडोदरा के कंडारी गांव में कुछ पिल्ले कुएं में गिर गए। गांव वालों ने पशु कार्यकर्ताओं को घटना की जानकारी दी। उन्हें बचाने के लिए जब मौके पर बचाव दल पहुंचा तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। बचाव दल के सदस्यों ने देखा कि 6 हफ्ते के कुत्ते के बच्चे 6 फुट लंबे अजगर के बगल में आराम कर रहे थे। पशु कार्यकर्ता नेहा पटेल ने बताया कुछ लोगों ने फोन करके कुछ पिल्लों के 70 फुट गहरे कुएं में गिरने की जानकारी दी थी।
गांव वाले मान रहे हैं चमत्कार
जब बचाव दल रस्सी के सहारे नीचे उतरा तो देखा कि कुएं के अंदर पिल्ले एक कोने में सो रहे हैं। वहीं पर एक अजगर भी मौजूद है। पिल्लों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाद में अजगर को भी बचाया गया। यह अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है। जब किसी अजगर ने कुत्ते के पिल्लों को जिंदा छोड़ दिया हो। सामान्य तौर पर अजगर छोटे जानवरों का शिकार करता है। गांव वाले इस घटना को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।