हाल ही में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उनके समर्थक बेहद दुखी हैं। पूरे राज्‍य में लोग उनकी आत्‍मा की शांति के लिए अलग-अलन तरह से पूजा-पाठ करने के साथ ही उन्‍हें सच्‍ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अब तंजावुर में दिवंगत मुख्‍यमंत्री के लिए एक मंदिर निर्माण्‍ा शुरू हो गया है। आइए जानें जयललिता को समर्पित इस मंदिर के बारे में...


जनता बेहद दुखी अम्मा नाम से जानी जाने वाली तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने राजनीतिक पटल पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी। हाल ही में उनके इस दुनिया से अलविदा कह जाने के बाद से जनता बेहद दुखी है। हर कोई उनके किए गए कामों को याद कर रहा है। ऐसे में अब तंजावुर के ऑटो स्टैंड के समीप जयललिता को समर्पित एक मंदिर बनने लगा है। यह मंदिर यहां के प्रसिद्ध मंदिर कोंगानेश्वर के बगल में बन रहा हैं। 7 दिसंबर से इस मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। नोटबंदी? तो सिक्कों से क्यों न बनाएं 'बैलेंस'!भक्तों के लिए मंदिर


यह मंदिर फरवरी 2017 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे कि 24 फरवरी को अम्मा जयललिता के जन्मदिन पर इसका उद्धाटन किया जा सके। जिसके बाद यह उनके भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।  मंदिर के उद्धाटन के लिए वर्तमान मुख्समंत्री पनीरसेल्वम को बुलाने की तैयारी है। उनका कहना है कि यह मंदिर करीब 130 स्क्वायर फुट में बन रहा है। इसकी छत और दीवारें सब लोहे की बनाई जा रही हैं। इस गर्भग्रह में अन्ना और एमजीआर के चित्रों को भी कांस्य प्रतिमा के दोनों किनारों पर मंदिर सजाया जाएगा।

डॉक्टरों की हैंडराइटिंग के खराब होने का ये बड़ा कारण, क्या आप हैं इससे सहमत

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra