चूहा बेचता था आज है 100 करोड़ रुपये कंपनी का मालिक
कभी बेचते थे चूहे आज हैं करोड़ों के मालिकजनाब हम बात कर रहे हैं युवा व्यवसायी के. पी. सिंह की जिन्होंने आरोग्य मेडिकल नाम की एक कंपनी शुरु की है। यह कंपनी मरीजों को मुफ्त में दवा देती हैं। इस कंपनी को खड़ा करने से पहले केपी ने बहुत संघर्ष किया है। केपी ने पेट्रोल पंप की नौकरी से लेकर ट्रांसपोर्ट में भी काम किया है। बहुत छोटी उम्र में वो सफेद चूहों को हाट बाजारों में बेचने जाया करते थे। आज उनकी कंपनी 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। स्कूल और कॉलेज में मिली शिक्षा को वो कभी गंभीरता से नहीं ले पाए।
के. पी. सिंह एक युवा व्यवसायी हैं। बहुत छोटी उम्र में उन्होंने अपने व्यवसाय को इंदौर शहर से निकालकर सपनों की दुनिया मुंबई में स्थापित कर दिया है। के. पी. सिंह के पिता ट्रांसपोर्टर है। अपने पिता के काम को ही सबसे पहले उन्होंने बड़ा रूप देने की कोशिश की। ट्रक चालकों को रास्ते में आने वाली परेशानियों से निपटने लिए उन्होंने अपनी एक कंपनी बनाई थी। जिसके दफ्तर वह देश के अलग-अलग हिस्सों में डालना चाहते थे। संसाधनों और धन की कमी वजह से ये प्रोजेक्ट बहुत लंबा नहीं चल पाया। उन्हें इसे बंद करना पड़ा। इसके बाद सेनेटरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के लिए उन्होंने मिट्टी सप्लाय करने का काम शुरू किया। काम की तलाश में उन्होंने सरकारी ठेकों का रुख किया। उस दौरान सरकारी ठेकों में भी काम को लेकर जमकर मारामारी थी। अब दवा दर्द नहीं देगीकॉमर्स के स्टूडेंट रहे के. पी. सिंह के दिमाग में एक और रचनात्मक आइडिया आया और उन्होंने मेडिकल के क्षेत्र में कदम रखने का मन बनाया। फिर शुरू हुआ आरोग्य मेडिकल का सफर। उनके एक पत्रकार मित्र ने उन्हें आरोग्य मेडिकल के लिए एक पंच लाईऩ दी। दवा अब दर्द नहीं देगी। हाल ही में केपी ने आरोग्य मेडिकल का एक दफ्तर मुंबई में भी शुरू किया है। महाराष्ट्र में भी अब आरोग्य मेडिकल की इस चेन का विस्तार करने की योजना चल रही है।
Weird News inextlive from Odd News Desk