कैंसर को मात देने के लिए इस महिला ने किया 1600 KM न्यूड वाक
चर्चा में हैं साहसी पौलेट लीफार्ट
अमेरीका में रहने वाली महिला पौलेट लीफार्ट की 1600 किलोमीटर टॉपलेस वाक इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई है। मिसिसिप्पी की रहने वाली पौलेट एक ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं। 49 साल की लीफार्ट ने अपने निवास स्थान मिसिसिप्पी से अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी तक पैदल यात्रा की। उनका कहना है कि टॉपलेस होकर वाक करने के पीछे उनका मकसद ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों की भ्रांतियों को तोडऩा था।
बेटियों ने दिया साथ
चार बेटियों की मां लीफार्ट ने कहा कि वॉक के दौरान उन्हें लगा कि जैसे भगवान उनके साथ चल रहे है। खास बात ये रही कि लीफार्ट की चारों बेटियां उनके साथ इस वॉक में शामिल हुईं। पौलेट एक सिंगल मदर हें और उनकी बेटियां उनके बेहद करीब हैं और हर छोटी बड़ी परेशानी में उनके साथ रहती हैं।
बनाया सफर का वीडियो
पाल्ेट ने अपनी इस हॉफ न्यूड जर्नी को एक वीडियो में भी रिकॉर्ड किया है। लीर्फाट ने अपने वीडियो को नाम दिया है स्कैरी स्टोरी। इस वॉक और उनके उद्देश्य में एक फिल्म मेकर एमिली मैकेन्जी ने भी उनका साथ दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी अपनी इस जर्नी के बाद अब उनका इरादा एक फाउंडेशन बनाने का है जो सिंगल मदर की परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेगा।