पाकिस्तान: हिट हुआ तालिबान विरोधी वीडियो
फ़ेसबुक पर 18 जनवरी को पोस्ट किए गए 'ए मैसेज टू द तालिबान' नाम के इस वीडियो को अबतक एक लाख 40 हज़ार लोग देख चुके हैं और क़रीब 15 हज़ार लोगों ने इसे शेयर किया है.(वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)इसे बनाया है लाहौर निवासी सायम सादिक़ और इमरान अहमद ख़ान ने. उनका कहना है कि इस वीडियो को बनाने का मक़सद दुनिया को यह बताना था कि इस तरह के हमले पाकिस्तान के लिए ठीक नहीं हैं.इस वीडियो में कई लोग दिखाए गए हैं जो चरमपंथियों को चुनौती दे रहे हैं. ये लोग तालिबान चरमपंथियों से कह रहे हैं कि वो उनसे डरने वाले नहीं हैं.
सायम और इमरान नौकरी करते हैं. दोनों ने अपनी तनख़्वाह में से कुछ पैसे बचाकर इस वीडियो को बनाया है.हालांकि उन पर विदेशों से पैसे लेकर वीडियो बनाने के भी आरोप लगे.उन्होंने बताया कि वो इस वीडियो में 13 लोगों को लेना चाहते थे. लेकिन डर की वजह से बहुत से लोगों ने काम करने से मना कर दिया.