Warning: मेरी शादी में शराब और गोली चाहिए तो मत आना
सुभाष का कमाल
मेरठ में बडोत कोतवाली के वाजिदपुर गांव में रहने वाले सुभाष कश्यप की आठ दिसंबर को शादी है। जिसके लिए रिश्तेदारों और दोस्तों को निमंत्रित करने के लिए कार्ड भेजे गए हैं। वैसे तो ये कार्ड सामान्य निमंत्रण पत्रों की ही तरह ही हैं। बस इसमें खास बात है नीचे लिखी एक चेतावनी। इसमें कहा गया है कि जो लोग शराब का शौक रखते हैं और जिन्हें हर्ष फायरिंग में रूचि है उन्हें इस शादी में ऐसा करने की इजाजत नहीं है। जो लोग ऐसा करना चाहते हैं वो इस शादी में शामिल ना हों। ये कार्ड इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Image source
कुछ लोग हुए खफा
कार्ड में छपी इस चेतावनी के बाद कई दोस्त और रिश्तेदार सुभाष से नाराज भी हो गए हैं। घरवालों ने भी उसे ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया था। इसके बावजूद सुभाष अपने फैसले पर कायम हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कई शादियों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने के चलते अव्यवस्था और बदसलूकी होते देखी है। इसी तरह हर्ष फायरिंग में भी हादसे होते देखते हैं। इस बारे में उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके एक परिचित के यहां शदी पर हर्ष फायरिंग के दौरान किसी की मौत हो गयी और सारा खुशी का माहौल मातम में बदल गया था। उन्होंने कहा कि वे खबरों में भी ऐसे हादसों के बारे में पढ़ते रहते हैं, इसीलिए उन्होंने इसके खिलाफ मुहीम चलाने की सोची थी। जिसकी शुरूआत उन्होंने अपनी शादी से की है।