24 घंटे में दूसरी बार भूकंप से हिले दिल्ली-एनसीआर, झज्जर था सेंटर
नई दिल्ली (पीटीआई)। राजधानी दिल्ली आज फिर भकंप से कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह यहां 6 बजकर 28 मिनट पर महसूस किए गए। हरियाणा का झज्जर में भूकंप का केंद्र था। झज्जर जिले में भी कई इलाकों में झटके महसूस हुए। इस दाैरान कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
शाम को भी भूकंप के झटके महसूस हुए
नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की ओर से बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा के झज्जर में 24 घंटे में यह भूकंप दूसरी बार आया था। यहां कल रविवार की शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
जापान में भूकंप से तबाही, अब तक 16 की मौत और 26 गायब