बिना पानी के 40 साल से बोतल में हरा-भरा है यह बगीचा
बोतल के अंदर बनाया बगीचा
40 साल पहले डेविड लैटिमर नाम के व्यक्ति ने एक ऐसी अद्धभुत कल्पना की जिसे देखकर सब शौकड हैं। 1940 में डेविड एक बड़ी सी कांच की बोतल ले आए और उसमें उन्होंने रेत और कुछ बीज डाल दिए। इसके बाद डेविड ने कूडे़-करकट की खाद इस बोतल में मिला दी और इसमें पानी डाल दिया।
बोतल का वायुमंडल
दरअसल इस बोतल में ही एक प्रकार का वायुमंडल बन गया था। खाद, बीज के अलावा इस बोतल के अंदर ऑक्सीजन भी मौजूद थी। इन सबकी और सूरज के प्रकाश की वजह से इसमें नमी पैदा हो जाती थी। ये नमी बोतल के अंदर पानी की बूंदो में कन्वर्ट हो जाया करती थी और बोतल की छत से टकराकर बारिश की तरह बरसती रहती थी। ये एक वजह थी जिसकी वजह से इस बगीचे को पानी की जरूरत नहीं पड़ा करती थी। जो प्रक्रिया इस बोतल में चल रही थी ऐसी ही प्रक्रिया हमारे वायुमंडल में भी चला करती है।