वर्जिनिटी टेस्ट में फेल होने पर पति ने तोड़ दी शादी
अपमान जनक परीक्षा
एक पति को संदेह था कि उसकी नवविवाहित पत्नी का कौमार्य भंग हो चुका है और वो उससे अपनी शादी खत्म करने की गुहार लगाने जाति की पंचायत में पहुंच गया। पंचायत ने भी बेहद शर्मनाक तरीके से उसे इस बात की जांच करने को कहा और सच साबित होने पर शादी तोड़ने की अनुमति दे दी। पंचायत ने युवक को एक सफेद चादर देकर उस पर पत्नि के साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। संबंध बनाने बाद युवक वो चादर लेकर पंचायत में गया जहां इस आधार पर कि पहली बार शरीरिक संपर्क होने के बावजूद चादर पर एक भी रक्त का दाग नहीं आया इसका अर्थ है कि युवती का कौमार्य भंग हो चुका है और महज 48 घंटे पहले हुई शादी को खत्म करने के आदेश दे दिए।
जांच की मांग
इस मामले में दखल देते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि वो जाति पंचायत के लोगों से बात करेंगे और उसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो वो पुलिस जांच के लिए केस दायर करेंगे। युवती से संबंधित लोगों ने उसका पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स में भर्ती होने की परीक्षा दे रही ये लड़की कई फिजिकल टेस्ट दे चुकी है जैसे लांग जंप और साइकिल टेस्ट आदि। इस तरह के फिजिकल एक्सरसाइज से ये स्वाभाविक है कि शरीरिक संबंध के दौरान उसके रक्त स्राव नहीं हुआ इसलिए इस आधार पर शादी तोड़ना गलत है। वैसे भी शादी होने के बाद पत्नी से ऐसा व्यवहार काफी निंदनीय है।