इंसानों के प्रति कुत्‍ते की वफादारी के किस्‍से तो हम आप सालों से सुनते चले आ रहे हैं लेकिन चीन का एक कुत्‍ता आजकल सोशल मीडिया का स्‍टार बन गया है क्‍योंकि अपने मालिक के प्रति वफादारी और प्‍यार का उसने नायाब नमूना पेश किया है।

कानपुर। चीन में रहने वाले जियॉन्गजियॉन्ग नाम के इस कुत्ते की कहानी जानकर हर कोई उसे अपना पालतू बनाना चाहता है। ऐसी दोस्ती और प्यार देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा।


ये वफादार डॉगी हर रोज
सुबह से लेकर रात तक रेलवे स्टेशन पर करता है अपने मालिक के लौटने का इंतजार

जापान के एक वफादार डॉग Hachiko की कहानी पर बनी एक इंग्लिश मूवी में कुत्ते की वफादारी और मालिक के प्रति उसके प्यार ने फिल्म को सुपरहिट करवा दिया था। वो तो फिल्म थी, लेकिन चीन में रहने वाले जियॉन्गजियॉन्ग नाम के कुत्ते ने तो रियल लाइफ में अपने मालिक के प्रति प्यार की ऐसी मिसाल पेश की है वो चीन की सोशल मीडिया से लेकर वहां के अखबारों की सुर्खियों में आ गया है। यहां तक कि BBC.COM ने भी इस कुत्ते की तारीफ में स्पेशल स्टोरी जारी की है। बीबीसी के मुताबिक 15 साल के इस कुत्ते के गले में न तो कोई पट्टा है और न ही जंजीर। फिर भी वो अपने मालिक का प्यारा और पालतू गुत्ता है। चीन के यूझॉन्ग जिले में रहने वाला Xiongxiong हर रोज सुबह 7 बजे ऑफिस को निकले अपने मालिक के साथ लिजिबा रेलवे स्टेशन पर आता है। उसका मालिक यहां से ट्रेन पकड़ ऑफिस चला जाता है, लेकिन यह वफादार कुत्ता पूरे दिन करीब 12 घंटों तक इसी स्टेशन की सीढि़यों पर मासूमियत से बैठकर अपने मालिक के लौटने का इंतजार करता रहता है।


Demo pic

मालिक के वापस लौटने पर ही साथ घर जाता है Xiongxiong

करीब 12 घंटे बाद जब जियॉन्गजियॉन्ग का मालिक वापस लौटता है तो यह कुत्ता बहुत खुशी और प्यार के साथ मालिक के चारो ओर चक्कर लगाते हुए डांस सा करने लगता है। इसके बाद ये दोनों साथ ही में घर लौटते हैं। कुत्ते की इस अनोखी वफादारी का यह नजारा काफी समय से रेलवे स्टेशन पर लोग देखते चले आ रहे हैं। तमाम लोग इन दोनों का वीडियो बनाते या तस्वीरें लेते हैं। Inquirer.net ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कुत्ते और उसके मालिक की ये दिल छू लेने वाली स्टोरी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से छा गई है। इस प्यारे डॉगी के बारे में बीबीसी डॉट कॉम ने बताया। जब पहली बार चीन के फेमस वीडियो प्लेटफॉर्म पियर वीडियो ने इस कुत्ते पर Xiongxiong - Little Bear नाम की स्टोरी को ऑनलाइन किया तो कुछ ही दिनों में इस वीडियो पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए।

 

15 साल के इस बुजुर्ग कुत्ते को देखने दूर दूर से यहां आते हैं लोग

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस वफादार कुत्ते के चर्चे इतनी दूर दूर तक पहुंच गए हैं कि लोग जाने कहां कहां से ट्रेन पकड़कर यहां इस कुत्ते और उसके मालिक से मिलने आते हैं। इन दोनों की दोस्ती और प्यार देखकर लोगों की आंखों भर आती हैं।

यह भी पढ़ें:

17 साल की स्टूडेंट को 113 कॉलेजों से मिला एडमीशन लेटर और मिली 30 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप!
इस आदमी ने फ्रांस सरकार पर कर दिया केस, क्योंकि उन्होंने उसकी वेबसाइट ही चुरा ली है!
टेंशन फ्री और हेल्दी रहना चाहते हैं? तो फेसबुक-इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कीजिए तस्वीरें

Posted By: Chandramohan Mishra