सौ चाबियों से खुलने वाला एक ताला
मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे जंक्शन का है मामला
मामला मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे जंक्शन का है। जहां रेलवे कर्मचारियों के लिए बनाये गए पार्किंग स्थल के गेट पर दुनिया का सबसे अनोखा ताला लगाया गया है। ये देखने में तो आम तालो की तरह है पर अपनी खासियत के चलते ये इसे दुनिया का सबसे अनोखा ताला होने का रुतबा मिला है। खंडवा रेलवे जंक्शन के बाहरी परिसर में दो पहिया वाहन की पार्किंग है। रेल कर्मचारियों के लिए यह पार्किंग नि:शुल्क थी। जब से रेलवे ने ठेके पर पार्किंग दे दी तब से पार्किंग शुल्क को लेकर आये दिन रेलवे कर्मचारियों और ठेकेदार के बीच विवाद होने लगा। मामला जब डीआरएम तक पहुंचा तो भुसावल डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों के वाहन पार्किंग हेतु पार्सल आफिस के पीछे की जमीन की स्वीकृति दे दी। इस पार्किंग के बनने से रेलवे कर्मचारियों के वाहन पार्किंग की समस्या तो हल हो गई।
एक ताले की सौ चाबियों को प्रयोग करते हैं इतने लोग
इस पार्किंग का उपयोग रेलवे कर्मियों के अलावा बाहरी लोग भी करने लगे वाहन चोरी होने लगे। इस समस्या से निपटने के लिए चैनल गेट पर ताला लगा दिया। सूचना बोर्ड लगाया कि इस पार्किंग स्थल पर सुरक्षा हेतु ताला लगाया जा रहा है। चूंकि रेलवे की पार्किंग का उपयोग प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक रेलकर्मी करते हैं। ताला लगाते ही दूसरी समस्या खड़ी हो गई कि पार्किंग स्थल पर लगे ताले की चाबी किसके पास रखी जाए। यहां मामला बिगड़ गया क्योंकि रेलवे कर्मचारियों की शिफ्ट अनुसार अलग-अलग समय में ड्यूटी होती है। तब संयुक्त रूप से रेल कर्मियों ने यह फैसला लिया कि सभी रेल कर्मचारियों को इस ताले की चाबी बनवाकर दे दी जाए। बस फिर क्या था। इस ताले की सौ से अधिक चाबी बनवाई गई।
Weird News inextlive from Odd News Desk