काकरोच एक ऐसा जीव जिसका नाम सुनकर ही लोगो के तनबदन में झुरझुरी सी मच उठती है. लेकिन चीन में एक महिला है जो काकरोचों को अपने बच्‍चों की तरह पालती है. आइए जानें इस महिला के बारे में...


बच्चों की तरह पालती है काकरोचों कोचीन के फुजियान स्टेट में रहने वाली एक 37 साल की महिला काकरोचों को अपने बच्चों की तरह पालती है. चीन में काकरोचों का इस्तेमाल दवाएं बनाने के लिए किया जाता है. 5000 रुपये किलो हैं काकरोचयह महिला अपने घर में काकरोच पालती है और उनके बड़े हो जाने पर उन्हें पानी में डुबोकर और सुखाकर दवा कंपनी को बेच देती है. दवा कंपनी इस एवज में इस लेडी को 5000 रुपये पर किलो काकरोच के देती है. काकरोचों ने बनाया सेलिब्रिटीचीन में रहने वाली इस महिला को काकरोच पालन बिजनेस ने एक सेलिब्रिटी बना दिया है. इस महिला के अनुसार सभी काकरोच उसके बच्चे की तरह हैं. इस लेडी के घर में 1 लाख से ज्यादा काकरोच हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra