कहते हैं कि अगर प्‍यार सच्‍चा होता है तो वह सात समंदर पार से भी मिल जाता है। इसका हालिया उदारहण राजस्थान के बीकानेर में देखने को मिला है। यहां पर बीते दिनों हाल ही में हांगकांग से आई एक लड़की ने बीकानेर के लड़के से शादी रचाई है। इन दोनों की दोस्‍ती इंटरनेट के जरिए हुई थी जिसने पिछले 6 सालों में प्‍यार का रूप ले लिया था। इनकी शादी सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।

इंटरनेट पर दोस्ती
जी हां बीकानेर छत्तरगढ़ के पृथ्वीराज वर्मा और हांगकांग की रहने वाली हेली ली इन दिनों बेहद खुश हैं। आखिर खुश हो भी क्यों न इनके  6 सालों के प्यार को 'सात जन्मों का साथ' जो मिल गया है। हाल ही में बीते 14 सितंबर को हेली ली ने हांगकांग से आकर हिन्दू रीति-रिवाज़ों के अनुसार पृथ्वीराज से शादी भी रचा ली है। हेली ली के साथ उनकी मां भी पिछले हफ्ते भारत आई हैं। पृथ्वीराज के परिवार वालों के साथ हेली ली की मां ने भी इन दोनों को आशीर्वाद दिया। पॉलोटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले पृथ्वी का कहना है कि वह हेली ली से 2010 फेसबुक से मिले थे। इन दोनों की आपस में दोस्ती हो गई।

 


बहू देखने की भीड़
इसके बाद विंडो लाइव मैसेंजर आदि से इनकी बात होने लगी। दोनों एक दूसरे के दिल के काफी करीब आ गए। इसके बाद पृथ्वी हेलीली से मिलने हांगकांग भी बीच में गए। इसमें इनके दोस्तों ने काफी मदद की। हालांकि वहां पर एयरपोर्ट से लेकर उन्हें होटल तक में काफी प्राब्लम हुई। ऐसे में जब इनकी बात शादी तक पहुंची तो इस बार हेली ली खुद भारत आ गईं। डिप्लोमा डिजाइन और ब्यूटी कंसल्टेंट हेली ली का कहना है कि वह पृथ्वी को अपने जीवन साथी के रूप में पाकर काफी खुश हैं। वहीं इन दोनों के प्यार को देखकर लोगों का कहना है कि यह बात एक बार फिर सच साबित हुई कि सच्चा प्यार न रूप-रंग देखता है और न ही दूरी देखता है। सबसे खास बात तो यह है कि हांगकांग से आई इस बहू को देखने के लिए लोगों की भीड़ हो रही है। हर कोई उसकी एक झलक देखने को आतुर है। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी चर्चा में है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra