बिना किसी डिग्री के एक किसान का बेटा चला रहा है फ्लाइंग कंपनी
होटल व्यवसाय से शुरू किया सफर
बुद्धि प्रकाश ठाकुर मनाली के पास खखनाल गांव के एक किसान परिवार में पैदा हुए और उन्होंने अपनी हिम्मत के सहारे पहाड़ की पहली निजी विमानन सेवा एयर हिमालयन प्रारंभ की है। जब वे कॉलेज के दूसरे साल में थे तभी उन्होंने फैसला कि कि वो रेग्युलर स्टडीज को छोड़ कर करॉस्पोंडेस कोर्स करेंगे और अपना वक्त पिता के साथ व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगायेंगे। उन्होंने शुरूआत सारी जमापूंजी लगा कर अपनी निजी प्रॉपर्टी में मनाली आने वाले पर्यटकों को पांच कमरों वाली बजट एकोमडेशन दे कर की। इस व्यवसाय मं उन्हें लगातार तरक्की मिली और महज छह सालों में वे मनाली के सबसे चर्चित रिजॉर्ट के मालिक बन गये जिसका नाम है सॉर्थक रिजॉर्ट जो अब 65 कमरों का शानदार टूरिस्ट निवास बन चुका है। इसके बाद उन्होंने एक बड़ी छलांग लगाने का निर्णय किया।
आजकल इंटरनेट धीमा क्यों चल रहा है, मिल गई वजह
होटल व्यवसाय से विमानन सेवा की उड़ान
बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने अब नये वेंचर के रूप में चंडीगढ़ और कुल्लू-मनाली के बीच चार्टर फ्लाइट चलाने का निर्णय लिया। ठाकुर ने एक छोटी फ्लाइंग कंपनी शुरू करने के बारे में सोचा और 'एयर हिमालय' नाम से हैदराबाद की आईआईसी टेक्नॉलजी लिमिटेड के साथ मिलकर एक नौ सीटों वाले चार्टर प्लेन लॉन्च कर दिया। उन्होंने पहली टेस्ट फ्लाइट कुल्लू से धर्मशाला तक ट्राई की। इसके बाद एयर हिमालय ने कुल्लू से चंडीगढ़ की भी उड़ान सेवा शुरू कर दी। अब वे शिमला, धर्मशाला और कुल्लू से उड़ान की सेवाएं शुरू करना चाहते हैं। वैसे नये नये प्रयोग करने में बुद्धि प्रकाश माहिर हैं। उनकी ना सिर्फ एक ट्रैवल एजेंसी है, बल्कि वे मनाली में बिजली से चलने वाले वाहनों की शुरुआत करने वाले पहले शख्स भी हैं।
लंदन की स्कूल गर्ल ने रेलवे ट्रैक पैदल किया पार तो वो हो गई वायरल! यहां तो हजारों लोग ऐसा करते हैं फिर?