एक ही घर में 3 Noble prizes, ऐसी family देखी है कहीं
क्या आपको बचपन की कैमिस्ट्री बुक की कुछ रिएक्शन्स के बारे में कुछ याद है. क्या रेडियोएक्टिविटी के क्यूरी फार्मूला अब आप आप फिर से रिकाल कर सकते हैं. अगर क्यूरी के वो फार्मूले अब याद नहीं तो कोई बात नहीं आप गूगल डूडल के जरिये कम से कम मैडम क्यूरी को तो याद कर ही सकते हैं.
मैडम क्यूरी के हसबैंड एक फ्रेंच फिजिसिस्ट थे. उन्होने क्रिस्टैलोग्राफी, मैग्नेटिज्म, पाइजोइलेक्ट्रीसिटी और रेडियोएक्टिविटी पर ढ़ेर सारा काम किया था. मेरी क्युरी और उनके हसबैंड दुनिया के इकलौते ऐसे कपल हैं जिन्होने साइंस के नोबल को शेयर किया. क्युरी का पूरा परिवार ही नोबल प्राइज पा चुका है. 1903 में पति के साथ एक नोबल जीतने के बाद मेरी क्युरी को 1911 में कैमेस्ट्री का नोबल पुरस्कार दिया गया. उनकी बेटी आइरीन और दमाद फ्रेडरिक को भी 1935 में कैमेस्ट्री के लिये नोबल पुरस्कार से नवाजा गया.