बम के उड़ते हुए टुकड़ों से बुरी तरह घायल अस्पताल के बिस्तर पर पड़े एक यमनी बच्चे का वीडियो वायरल हो गया है।


फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।वीडियो में दिख रहा है कि छह साल के फ़रीद शावकी का अस्पताल में इलाज हो रहा है. वह कांपती हुई धीमी आवाज़ में डॉक्टर से कहते हैं, "मुझे दफ़न मत करो" और उसकी आंखों से आंसू टपक पड़ते हैं।यमन में हूती विद्रोहियों के एक मिसाइल हमले में फ़रीद शावकी को गंभीर चोट आई थी। फ़रीद के सिर और शरीर के बाक़ी हिस्सों में गंभीर चोटें लगी थी और अंदरूनी रक्तस्राव भी हो रहा था।फ़रीद के लिए यह चोट जानलेवा साबित हुई और वीडियो बनने के कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।यमन के एक हिस्से पर सउदी नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से भी बमबारी की जा रही है।इस वीडियो ने पूरे यमन के आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है।


उन्होंने बताया, "ये एक घर पर गिरी थी। मैंने देखा कि घर के सामने कम से कम पांच बच्चों को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया जा रहा है, वे वहां खेल रहे थे।"

बाशा भी पीछे पीछे अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पाया कि सबसे गंभीर हालत फ़रीद की थी, जो रह रह कर होश में आ रहा था और फिर बेहोश हो जा रहा था।उन्होंने बताया कि, "बच्चे की हालत देखकर दिल इतना टूटा कि मैंने अपने फ़ेसबुक पेज पर ये वीडियो अपलोड कर दिया।"पहले तो इस पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन फ़रीद की मौत के बाद ये वीडियो वायरल हो गया।फ़रीद की मौत के कारण भले ही इस कहानी को नज़अंदाज़ करना मुश्किल हो लेकिन उनके शब्द ने हज़ारों यमनी लोगों के दिल के तार छेड़ दिए हैं और वो फ़रीद की तस्वीरें साझा कर रहे हैं।तैज़ में हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बहुत विरोध की भावना है और अधिकांश लोग सउदी नेतृत्व में होने वाली सैन्य कार्रवाई के पक्ष में टिप्पणियां कर रहे हैं।लेकिन फ़रीद की मौत ने लोगों को इतना हिला दिया है कि वो अब युद्ध को ख़त्म करने की अपील कर रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh