आपने अभी तक कुत्‍तों द्वारा मालिक की सुरक्षा किए जाने के एक नहीं कई मामले सुने होंगे लेकिन आज जो मामला बताएंगे। वह सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। आपको यकीन ही नहीं होगा कि भला कुत्‍ते ऐसा भी कर सकते हैं। वे कॉल करके अपने मालिक की जान तक बचा सकते हैं। आइए जानें यह पूरा मामला..


खतरे से दूर किया जी हां हाल ही में फिलाडेल्फिया में योलान्डा नामक एक गोल्डन डॉगी ने काफी शानदार काम किया है। योलान्डा अपनी 60 की बुजुर्ग मालकिन के साथ घर पर अकेले था। उसकी मालकिन ब्लाइंड है। जिससे घर की जिम्मेदारी सारी योलान्डा पर ही थी। ऐसे में डॉगी योलान्डा ने देखा कि घर में अचानक से आग लग गई। मालकिन को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था। वह आराम से बैठी थी। जिस पर डॉगी ने बेहद सूझबूझ से काम लिया। उसने 911 पर कॉल करके इमरजेंसी सूचना दी। इतना ही नहीं उसने अपनी मालकिन को भी घर से बाहर खींच कर निकाल लिया। जिससे कि वह आग के खतरे से दूर रहें। यहां पर बिल्लियां करती हैं सरकारी नौकरीथोड़ी चोट आई


वहीं 911 पर इमरजेंसी सूचना पाकर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मालकिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उन्हें योलान्डा द्वारा घसीटने पर उन्हें थोड़ी चोट आई थी। वहीं डॉगी योनाल्डा को अपनी मालकिन की जान बचाने के लिए इनाम दिया गया। उसकी चारो ओर काफी चर्चा हो रही है कि अगर वह इस इमरजेंसी नंबर पर कॉल न करता तो शायद मालकिन की जान खतरे में पड़ जाती।

7 साल के बच्चे की इस हेयरस्टाइल से पिता को छोड़नी पड़ी नौकरीपिता ने बेटी के विवाह पर गरीबों के लिए बनवाए 90 मकान, शादी बनी मिसाल

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra