आप ने फिल्‍मों में मुर्दो को जिंदा होते हुए देखा होगा। जिसमें कई सालों बाद मरे हुए लोग अदालत में गवाही देने के लिए आते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा उत्‍तर प्रदेश की एक अदालत ने किया। अदालत ने तीन मुर्दो के नाम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान सुनाया।

उत्तर प्रदेश का है मामल
मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का है। जहां के एसीजेएम कोर्ट ने तीन मृत लोगों को अदालत में हाजिर होने का फरमान सुनाया है। जिले के सरकारी वकील शारिक ने बताया कि एसीजेएम कोर्ट द्वारा गुलावठी के मोहल्ला पीर खां निवासी रफीक पुत्र ननुआ, ईदगाह निवासी पवन पुत्र गणपत सिंह, अनीस पुत्र करीमुल्ला के विभिन्न मामलों में वारंट जारी किए थे।
मुर्दो को देनी थी अदालत में गवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब पुलिसकर्मी वारंट तामील कराने वारंटियों के घर पहुंचे तो पता चला कि 3 वारंटियों की मौत हो चुकी है। वारंटियों की मौत की पुष्टि के लिए वार्ड 20 के सभासद साबू कुरैशी वार्ड 12 के सभासद साजिद मुनाफ और वार्ड 10 की सभासद गुलिस्तां से संपर्क किया गया। लिखित में वारंटियों के मृत होने की पुष्टि की है। मृतकों के नाम वारंट जारी होने से उनके परिजनों में खलबली मची हुई है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra