Same Gender Marriage : देश में इन दिनों सेम सेक्स मैरिज मुद्दा गरम है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। आइए जानें दुनिया के किन-किन देशों में सेम सेक्स मैरिज लीगल है....


नई दिल्ली (पीटीआई)। Same Gender Marriage : भारत में सेम सेक्स मैरिज चर्चा में है। कुछ लोग इसके सपोर्ट में तो कुछ लोग इसके अगेंस्ट में हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में सुनवाई चल रही है। केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी सेम सेक्स कपल के सामने आने वाली परेशानियों व अन्य चैलेंज पर फोकस कर उन्हें साल्व करेगी। तुषार मेहता ने इस मामले में याचिकाकर्ता से भी सुझाव देने की बात कही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में वकील मुकुल रोहतगी सेम सेक्स मैरिज का समर्थन करने वाले याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे है। इन देशाें में सेम सेक्स मैरिज लीगल
भारत में भले ही अभी सेम सेक्स मैरिज मामले में लोगों की अलग-अलग राय है लेकिन दुनिया के तमाम देशों में इसे कानूनी मान्यता मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 34 देशों में सेम सेक्स मैरिज वैलिड है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अर्जेंटीना, ब्राजील, जर्मनी,फिनलैंड, ताइवान,कनाडा, क्यूबा, डेनमार्क, स्वीडन, न्यूजीलैंड, माल्टा, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में सेम सेक्स मैरिज लीगल है। इसके अलावा चिली, कोलंबिया, इक्‍वाडोर, आइसलैंड में भी यह लीगल है। यहां सेम सेक्स कपल आपोजिट सेक्स कपल की तरह ही रहते हैं। अधिकांश देशों में तो सेम सेक्स कपल को शादी करने के अलावा बच्चों को गोद लेने का भी हक मिला है।

Posted By: Shweta Mishra