आपने जाम की वजह आड़े तिरछे वाहनों या फिर सड़क के किनारे अतिक्रमण तो होगा लेकिन क्‍या कभी किसी मुर्गे को इसकी वजह सुना है। शायद नहीं लेकिन ब्रिटेन में एक मुर्गा इसकी वजह बन गया है। जिससे लोग काफी ज्‍यादा डर चुके हैं। ऐसे में पुलिस को उस मुर्गे के मामले एक्‍शन लेना पड़ा है। सोशल मीडिया पर भी उसके मालिक की तलाश की जा रही है। ऐसे में अगर आपका मुर्गा भी कहीं खोया हो तो इस मुर्गे को देख लें कही आपका तो नहीं...


पुलिस को सूचना दीजी हां हाल ही ब्रिटेन के एक व्यस्ततम चौराहे पर एक मुर्गा आ खड़ा हुआ था। वह कभी बीच-बीच में टहलने भी लगता था। वह भी उस समय जब लोगों को ऑफिस और स्कूल पंहुचने की जल्दी थी। जिससे वाहन चालक उसे बचा-बचा कर निकल रहे थे। चौराहे पर वाहनों की गति धीमी होने से लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ा। उन्हें डर था कि कहीं यह मुर्गा दुघर्टना का शिकार न हो जाए। ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर गई और उसे अरेस्ट किया। कहीं आपका तो नहीं
वहीं जानवरों पर अत्याचार रोकने वाली स्कॉटिश सोसाइटी (SSPCA) से संपर्क किया गया। संस्था को जब तक इस मुर्गे का मालिक नहीं मिल जाता है तब तक उसे अपने पास रखेगी। वहीं अब इस मुर्गे के मालिक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया यानी कि फेसबुक आदि पर भी इस मुर्गे के मालिक की तलाश हो रही है। इस पोस्ट को बड़ी संख्या में लोग श्ोयर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपका भी मुर्गा कहीं खो गया है तो एक बार इसकी पोस्ट को देख लें। हो सकता कहीं आपका ही चिकन तो नहीं है जो ब्रिटेन में आतंक काट रहा है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra