अगर आप किसी सैलून में जाएं और वहां पर बैठा बारबर जलती हुई मोमबत्‍ती से आपके बाल काटे तो आप क्‍या कहेंगे। शायद आप उसे साफ मना कर देंगे। आपको लगेगा कि आपके बाल खराब हो जाएंगे लेकिन अगर कनार्टक के इस बारबर के पास जाएं तो बिल्‍कुल न मना करें। वह जलती मोमबत्‍ती से आपके बाल और अच्‍छी डिजाइन में काट देगा। आइए जानें इस अनोखे बारबर के बारे में...

लोगों की भीड़ होती
जी हां आपने आजतक कैंची से बाल कटते देखा होगा लेकिन जलती मोमबत्ती से नहीं, लेकिन कनार्टक में एक अनोखा नाई है। कर्नाटक के गुलबर्गा जिले के शाहाबाद गांव में दशरथ नाम का यह नाई कैचीं से नहीं जलती मोमबत्ती से बाल काटता है। वह पिछले 10 सालों से अपने राज मेन्स सैलून में यह अनोखा काम कर रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि उसके इस अंदाज से लोगों के बाल खराब नहीं होते हैं, बल्कि जलती हुई मोमबत्ती से बाल कटवाने के लिए उसके पास लोगों की भीड़ होती है। लोग जलते भी नहीं है।

मोमबत्ती को जलाते

दशरथ का कहना है कि वह इसके लिए सबसे पहले मोमबत्ती को जलाते हैं। उसके बाद लोगों के सिर में इसे धीरे-धीरे घुमाते हैं। इस दौरान जो ग्राहक जिस स्टाइल में बताता है कि वह उसके उसी डिजाइन में बाल कर देते हैं। इस काम में उनके हाथ काफी एक्सपर्ट हो गए हैं। तभी लोग बेझिझक उनके पास आते हैं। वह कहते हैं कि एक बार उनके सैलून में बिजली नहीं आ रही थी। जिससे कई कस्टमर्स वापस चले गए। ऐसे में उनके दिमाग में ये विचार आया और उसके बाद जो पहला कस्टमर्स आया उस पर यह ट्राई किया। जलती मोमबत्ती से उसके सिर स्टाइलिश लुक दिया। जिसके बाद उन्होंने कैची छोड़ इसे ही अपना लिया। यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है।


यहां भी क्िलक करें: थाईलैंड जाकर करना चाहते थे ये काम, पत्नी थी बाधा तो कर दी हत्या

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra