एक बकरा जो है लक्ज़री कार से महँगा
राजधानी दिल्ली के पुरानी दिल्ली इलाक़े में बकरों का बाज़ार लगा हुआ है। यहां बकरों की क़ीमत पांच हज़ार रुपए से शुरू होकर लाखों तक में जाती है।जिन बकरों का वज़न ज़्यादा है या उन पर धार्मिक चिन्ह बने हुए हैं, उनकी क़ीमत हज़ारों में नहीं बल्कि लाखों में लगाई जा रही है।पुरानी दिल्ली के कबूतर बाज़ार में छोटे अली अपने बकरे के साथ आए हैं, जिसकी क़ीमत उन्होंने रखी है 64 लाख रुपए।बकरे की ख़ासियत
यहां बकरे तो बकरे, भेड़ भी लाख में बिक रही हैं। रियासत ख़ान अपनी भेड़ की क़ीमत एक लाख रुपए बता रहे हैं। उनका कहना है कि वो इस भेड़ के खानपान पर रोज़ाना 250 रुपए तक ख़र्च करते हैं।