ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम
ममता कुलकर्णी: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपना करियर 1993 में वक्त हमारा फिल्म से की थी। इसके बाद इन्होंने क्रांतिवीर, करन अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्मों काम किया। हालांकि बाद में ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरी और उसके बाद ये फिल्मों से गायब सी हो गईं।
बॉलीवुड का फेमस सॉन्ग जुम्मा चुम्मा दे दे तो याद ही होगा। इस गाने में एक्ट्रेस किमी काटकर ही थीं। यह अदाकारा भी बॉलीवुड से अचानक ही गायब हो गयी। किमी ने फोटोग्राफर और एड-फिल्म मेकर शान्तनु शोरे को जीवन साथी बनाया।
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने फिल्म दिलजले, सरफरोश जैसी फिल्मों में काम किया था। हालांकि 1999 के बाद सोनाली की फिल्मों ने दर्शकों पर जादू चलान बंद कर दिया। इसके बाद यह गुम सी हो गईं।
कोलकाता के मंदिर में अमिताभ की सरकार 3 वाली प्रतिमा, देखें जानी-मानी हस्तियों के मंदिरBollywood News inextlive from Bollywood News Desk