एक कमरे के घर के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, वास्तु दोष होगा दूर, कमरा दिखेगा बड़ा
नमस्कार मित्रों, एक कमरे के घर यानी स्टूडियो को भी वास्तु अनुसार बना सकते हैं। व्यक्ति अपने एक कमरे के घर की व्यवस्था कुछ बातों को ध्यान में रखकर करे तो उसका घर खुला-खुला और बड़ा नजर आएगा और साथ ही वह सुखद जीवन भी व्यतीत करेगा।
1. कमरा लेते समय यह ध्यान रखें कि उसका आकार वर्गाकार या आयताकार हो। यदि ऐसा होगा तो उसकी आंतरिक साज-सज्जा अच्छी तरह से वास्तु अनुरूप हो पाती है। कमरे की उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ पूजाघर होना अच्छा होता है। अक्सर लोग समझते हैं कि पूजाघर हो तो बड़ा हो, ऐसा न सोचें। भले ही आप अपने घर में पूजाघर छोटा ही बनाएं पर वह सही स्थान पर हो।2. सोने का पलंग इस तरह से लगाएं कि सिर दक्षिण की तरफ न हो। स्वास्थ्य पर इसका असर सकारात्मक पड़ता है। यदि पलंग के नीचे कुछ सामान रखने की जगह बनी है, तो वहां बिस्तर या ऑफ सीजन के कपड़े रखें। यहां किसी भी तरह की कोई बेकार की चीज न रखें। यदि यहां ऐसी कोई चीज पड़ी होगी, तो पति-पत्नी के बीच बहस का कारण बनेगी। और छोटी-छोटी बातों पर विवाद पैदा होता रहेगा। यहां पर बच्चों के लिए छोटा पलंग भी रख सकते हैं। पलंग इस तरह से रखा हुआ हो कि दोनों तरफ से उपयोग में लाया जा सके। यह दीवार से सटा हुआ न हो तो अच्छा है।
8. यह टेबल विद्यार्थियों के लिए भी उपयोग में लाई जा सकती है। यहां उनका मुख पढ़ते समय पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
9. यदि सामान रखने के लिए टांड़ बनवाना चाहते हैं, तो कमरे की दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनवा सकते हैं। टॉयलेट पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की तरफ हो. कमरे में सोफा सेट, टीवी उत्तर दिशा की तरफ लगा सकते हैं।वास्तु के अनुसार सजाएंगे घर तो पॉजिटिव एनर्जी के साथ रहेगा खुशनुमा माहौल, जानें 7 आसान उपायफेंगशुई टिप्स: सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में मददगार होता है फायर मंकी, नमक भी है काम की चीज