9 चीजें कार में जरूर रखें, अकसर पड़ती है जरूरत
1- टोइंग केबल
कार में हमेशा आप को टोइंग केबल रखनी चाहिये। इससे अगर रास्ते में कभी आप की कार खराब हो जाती है तो आप टोइंग केबल से कार को अन्य किसी साधन की सहायता से खींच कर बनवाने के लिये ले जा सकते हैं। ये आप के और भी काम आ सकती हैं। पहाड़ों पर यात्रा करने के दौरान आपको टोइंग केबल जरूर रखनी चाहिये।वैसे तो ट्यूबलैस टायर पंचर होने के बाद भी कई किलोमीटर तक चल सकता है, मगर ऐसे रास्ते भी होते हैं, जहां बहुत दूर दूर तक कोई मदद नहीं मिलती। ऐसे में अगर आपका टायर पंचर हो जाए तो काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। ट्यूबलैस टायर पंचर किट बहुत कम जगह घेरती है।
सीट बेल्ट कटर के साथ यह छोटा सा टूल दो काम करता है। अगर आपकी गाड़ी लॉक हो जाएग तो आप इसकी मदद से कार का शीशा तोड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर सीट बेल्ट फंस जाए तो इसकी मदद से उसे काटा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कोच्ची में मेट्रो ही नहीं वॉटर मेट्रो भी चलती है, जानें देश की पहली वॉटर मेट्रो की खूबियां यह भी पढ़ें: ये केंद्रीय मंत्री सचमुच अपने खेतों में चलाते हैं हल, बोते हैं बीज
Interesting News inextlive from Interesting News Desk