कार से अगर आप अक्‍सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो आप की कार में कुछ जरूरी चीजों को होना बहुत जरूरी है। कभी जरूरत पड़ने पर ये चीजें आप की जिंदगी भी बचा सकती हैं।

1- टोइंग केबल

कार में हमेशा आप को टोइंग केबल रखनी चाहिये। इससे अगर रास्ते में कभी आप की कार खराब हो जाती है तो आप टोइंग केबल से कार को अन्य किसी साधन की सहायता से खींच कर बनवाने के लिये ले जा सकते हैं। ये आप के और भी काम आ सकती हैं। पहाड़ों पर यात्रा करने के दौरान आपको टोइंग केबल जरूर रखनी चाहिये। 

 

3- एयर कंप्रेशर पंप

यह पंप आप को 400 रुपए से कम कीमत में मिल जायेगा। यह पंप हवा कम होने और पंचर होने दोनों कंडीशन में काफी काम आता है। आपकी कार की पावर से लने वाले पंप चंद सेकेंड में टायरों में हवा भर देते हैं।

 

5- ट्यूबलैस टायर पंचर किट

वैसे तो ट्यूबलैस टायर पंचर होने के बाद भी कई किलोमीटर तक चल सकता है, मगर ऐसे रास्ते भी होते हैं, जहां बहुत दूर दूर तक कोई मदद नहीं मिलती। ऐसे में अगर आपका टायर पंचर हो जाए तो काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। ट्यूबलैस टायर पंचर किट बहुत कम जगह घेरती है। 

 

7- कार सेफ्टी हैमर

सीट बेल्ट कटर के साथ यह छोटा सा टूल दो काम करता है। अगर आपकी गाड़ी लॉक हो जाएग तो आप इसकी मदद से कार का शीशा तोड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर सीट बेल्ट फंस जाए तो इसकी मदद से उसे काटा जा सकता है। 

 

9- पानी की बोतल 

भले ही आपका रास्ता हमेशा दुकानों से गुजरता हो मगर फिर भी कार में पानी बोतल रहनी चाहिए। इसकी जरूरत आपको या आपके साथ सफर कर रहे लोगों को पड़ सकती है। किसी इमरजेंसी की कंडीशन में यह काम आती है।


यह भी पढ़ें: कोच्ची में मेट्रो ही नहीं वॉटर मेट्रो भी चलती है, जानें देश की पहली वॉटर मेट्रो की खूबियां

 

यह भी पढ़ें: ये केंद्रीय मंत्री सचमुच अपने खेतों में चलाते हैं हल, बोते हैं बीज


Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra