पाकिस्तान के लाहौर में एक प्रमुख मजार के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए हैं। मृतकों में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।


लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तान के लाहौर में एक प्रमुख मजार के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर दक्षिण एशिया के सबसे बड़े मजार 'दाता दरबार मजार' के बाहर हुआ, जहां सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे। इस धमाके में 25 लोग घायल हुए हैं। चार पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई गई है। पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक आरिफ नवाज ने संवाददाताओं को बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा, 'आत्मघाती हमलावर का निशाना पुलिस का वाहन था, जिसे मजार के बाहर तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावर पुलिस कर्मियों के वाहन के करीब आया और खुद को उड़ा लिया।


पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध, अब बड़े अधिकारियों को भी नहीं मिल सकता है वीजाबढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

मृतकों में एक सुरक्षा गार्ड और दो नागरिक शामिल हैं। पंजाब के कानून मंत्री बशारत राजा ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायल की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि हम इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है। इस हमले की जांच शुरू हो गई है। मजार को खाली करा दिया गया है और वहां कुछ समय तक प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सभी जांच समाप्त करने के बाद पुलिस अपने निष्कर्षों को साझा करेगी। फ़िलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संस्था ने नहीं ली है।

Posted By: Mukul Kumar