पिछले साल यानी 2015 में कई अच्‍छे और बेहतरीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हुए थे। इसमें OnePlus 2 से लेकर Google Nexus 5X और 6P तक हाई बजट और शानदार फीचर्स वाले हैंडसेट इंडियन मार्केट में आए थे। तो आइए जानें इस साल के कौन-कौन स्‍मार्टफोन यूजर्स को करेंगे आकर्षित...

1. Xiaomi Redmi 3 :- शाओमी ने अपने नए हैंडसेट Redmi 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। अब उसके भारत आने का इंतजार है। यह बजट स्मार्टफोन है। जिसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही Qualcomm Snapdragon 616 प्रोसेसर और 2जीबी रैम भी होगी। इस स्मार्टफोन में 16जीबी की इंटरनल मेमोरी, 4,100mAh बैटरी और 13 व 5एमपी का कैमरा मिलेगा।

2. OnePlus 2 Mini :-
वनप्लस मिनी 2 स्मार्टफोन में 4.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा 2.0GHz octa-core प्रोसेसर और 3जीबी रैम भी मिलेगी। इसमें इंटरनल मेमोरी 16जीबी और कैमरा 13 व 8एमपी का होगा।  
3. Samsung Galaxy J3 :- यह हैंडसेट जनवरी में भारत आया था। यह डुअल सिम फोन है जिसमें 5 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले और 1.2GHz quad-core processor मिलेगा। इसके अलावा 1.5GB की रैम और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 128जीबी तक एसडी कार्ड सुविधा दी गई है। Galaxy J3 में 8एमपी व 5 एमपी का कैमरा भी मिलेगा।
4. Redmi Note 3 :- कंपनी ने इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले और 2GHz 64-bit octa-core प्रोसेसर दिया हुआ है। इसमें 2जीबी की रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी। इसके अलावा 13एमपी व 5एमपी का कैमरा दिया गया है।
5. Huawei Honor 5X :- हुवाई के इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 2जीबी/3जीबी रैम उपलब्ध होगी। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 128जीबी तक एसडी कार्ड सुविधा दी गई है। इसके अलावा 13एमपी व 5एमपी का कैमरा भी मिलेगा।
6. Asus Zenfone 3 :- आसुसु कंपनी का यह काफी बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है। इसमें 5 इंच की डिस्पले और 1.2GHz quad-core प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी की भी सुविधा है। कैमरा पर नजर डालें तो इसमें 8एमपी व 5एमपी का कैमरा मिलेगा।
7. Redmi Note 2 :- शाओमी का एक और हैंडसेट Redmi Note 2 काफी चर्चा में है। इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले और 2GHz octa-core processor मिलेगा। इसके साथ ही 2जीबी की रैम और 16जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस नए हैंडसेट में 13एमपी व 5एमपी का कैमरा भी मिलेगा।
8. Lenovo K80 :- लेनेवो के इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है। जिसके साथ 1.8GHz quad-core प्रोसेसर और 4जीबी रैम उपलब्ध होगी। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी और 13एमपी व 5एमपी का कैमरा भी उपलब्ध होगा।  
9. Samsung Galaxy S6 Mini :- इस हैंडसेट में यूजर्स को 4.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा 1.8GHz hexa-core Qualcomm processor मिलेगा और साथ में 2जीबी रैम भी मिलेगी। इसमें 15एमपी व 5एमपी का कैमरा भी लगा है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari