आप जब भी विदेश घूमने जाते हैं तो अक्‍सर पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल करते हैं। आप सोचते होंगे काश यहां अपनी गाड़ी चला सकता। तो भाईसाहब सोचना क्‍या है ऐसे कई देश हैं जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस वैलिड है। यानी कि इन देशों में आप बेरोक-टोक अपनी गाड़ी से घूम सकते हैं। तो आइए जानें कौन-कौन हैं वो देश...



2. जर्मनी :
अब अगर जर्मनी की बात करें तो यहां पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी 6 महीने तक है। यानी कि छह महीने बाद आप अगर इंडियन डीएल लेकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो पुलिस पकड़ सकती है।

4. ग्रेट ब्रिटेन :
आप ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स) की सड़कों पर ड्राइविंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां भारतीय पासपोर्ट के जरिए गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन सिर्फ छोटे और दोपहिया वाहनों के लिए छूट है।

6. फ्रांस :
यूएस और यूरोपियन कंट्रीज की तरह फ्रांस में भी आप इंडियन डीएल को लेकर ड्राइव कर सकते हैं। बशर्ते इसके साथ आपको डीएल की फ्रेंच ट्रांसलेशन वाली कॉपी लेकर चलनी होगी। यहां पर एक साल के लिए आपका डीएल वैलिड रहेगा।

8. स्विटजरलैंड :
स्विटजरलैंड की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच से होते हुए ड्राइव करने का अलग ही मजा है। यहां पर भी आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर एक साल तक गाड़ी चला सकते हैं।

9. न्यूजीलैंड :
न्यूजीलैंड में भी एक साल तक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता मिली हुई है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari