अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से
वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के मिसौरी झील में गरुवार को एक नाव को डूबने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय गवर्नर ने शनिवार को बताया कि मरने वालों में 9 लोग ऐसे थे, जो एक ही परिवार के थे। गवर्नर माइकल पार्सन ने कहा कि उन्होंने उस महिला से बात की, जिसने नाव के कप्तान पर आरोप लगाया कि उसने लाइफ जैकेट ना देकर नाव पर सवार सभी यात्रियों के जीवन को ख़तरा में डाल दिया। बता दें कि गुरुवार को जब झील में नाव पलटी तब उसमें 31 लोग सवार थे।
एक से 70 वर्ष तक लोग सवार
मिसौरी राजमार्ग गश्त ने कहा कि इस हादसे में मरने वालों की उम्र एक से 70 वर्ष तक है। टिया कोलमन नाम की एक महिला ने अपने एक बताया कि इस हादसे में उन्होंने अपने सभी बच्चों, उसके पति, माता-पिता, चाचा, उसकी बहू और अपने भतीजे को खो दिया। कोलमैन ने बताया कि जहाज के कप्तान ने हमें सुझाव दिया कि लाइफ जैकेट की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपको उसकी आवश्यकता नहीं होगी, इसलिए कप्तान की बातों को सुनते हुए किसी ने लाइफ जैकेट नहीं पकड़ा और सभी अपनी अपनी सीट पर बैठ गए।
जब तक लोगों ने लाइफ जैकेट को पकड़ा तब तक देर हो चुकी
उन्होंने कहा कि नाव के असंतुलित होने के बाद जब तक लोगों ने लाइफ जैकेट को पकड़ने की कोशिश की तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बता दें कि उस जहाज का कप्तान उन लोगों में शामिल है, जो इस भयानक हादसे के बाद भी बच गए हैं। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है। किनारे पर खड़े एक चश्मदीद ने पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी शूट किया, उसमें साफ साफ देखा सकता है कि नाव किस तरह पलटा।