विश्व चैंपियन सबेस्टियन वीटल ने अमेरिकी ग्रांप्रि अपने नाम कर फॉर्मूला वन में लगातार आठ जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड.


शूमाकर को छोडा पीछे'ऐसा नहीं है कि मैं जीत से ऊब गया हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. हमें इसका लुत्फ उठाना होगा. मैं इस टीम को प्यार करता हूं. मैं आपको चाहता हूं. मुझे आप सब पर गर्व है.' -सबेस्टियन वीटल, फॉर्मूला वन ड्राइवर, रेड बुलचार बार के विश्व चैंपियन सबेस्टियन वीटल ने अमेरिकी ग्रांप्रि अपने नाम कर फॉर्मूला वन में लगातार आठ रेस जीतने का रिकॉर्ड बनाया. रेड बुल के जर्मन ड्राइवर वीटल ने माइकल शूमाकर के 2004 के सत्र में लगातार सात जीत के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा.हंगरी का हंगर


वीटल की यह लगातार आठवीं और इस सत्र में 12वीं जीत है. उन्होंने अपने करियर की 38वीं जीत दर्ज की. अमेरिका में यह उनकी पहली जीत है और अब केवल हंगरी ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां वह जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं. रविवार देर रात पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए 26 वर्षीय वीटल ने अपनी रेस पर पूरा नियंत्रण रखा तथा अपने कौशल और तेजी का शानदार नमूना पेश करके जीत दर्ज की. यदि वह अगले रविवार को ब्राजील में जीत दर्ज कर लेते हैं तो फिर वह शूमाकर का 2004 में फेरारी के लिए एक सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे.positions

अगर अमेरिकन ग्रांप्रि की बात करें तो लोटस के फ्रांसीसी ड्राइवर रोमेन ग्रोस्जेन दूसरे जबकि रेड बुल के मार्क वेबर तीसरे स्थान पर रहे. ब्रिटेन के मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन चौथे, फेरारी के स्पेनिश ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो पांचवें, सॉबर के जर्मन ड्राइवर निको हल्केनबर्ग छठे, मैक्लॉरेन के मैक्सिकन ड्राइवर सर्गियो परेज सातवें, विलियम्स के फिनलैंड के ड्राइवर वालटेरी बोटास आठवें, मर्सीडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोसबर्ग नौवें और मैक्लॉरेन के ब्रिटिश ड्राइवर जेंसन बटन दसवें स्थान पर रहे. बोटास ने सत्र में अपने अंकों का खाता भी खोला.भारत के लिए खराबभारतीय टीम सहारा फोर्स इंडिया के लिहाज से यह रेस बेहद खराब रही. उसके दोनों ड्राइवर अंक अर्जित करने में असफल रहे. टीम के जर्मन ड्राइवर एड्रियन सुतिल की कार पहले लैप के आखिर में विलियम्स के ड्राइवर पास्टर मालडोनाडो की कार से टकरा गई. वहीं ब्रिटिश ड्राइवर पॉल डि रेस्टा आखिर में 15वें स्थान पर रहे.

Posted By: Subhesh Sharma