87th Academy Awards 2015 : जानें, ऑस्कर अवॉर्ड्स में किसको मिला क्या...
क्या है जानकारी
विदेशी फिल्मों की कैटेगरी में IDA को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर मिला है. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिये जेके सिमन्स को फिल्म 'व्हिपलैश' के लिये अवॉर्ड मिला. यूं तो सबकी नजर ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ एक्टर और एक्ट्रेस पर रहती है. वहीं इस बार एक्टर की रेस में मुकाबल है ऐडी रेडमायने और बैन्डिक्ट कम्बरबैच के बीच. सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का खिताब पाने की दौड़ में हैं फेलेसिटी जोन्स और रोसमंड पाइक.
इनके हाथ आया ऑस्कर
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: बर्डमैन
नॉमिनेशन में थीं ये और फिल्में
'अमेरिकन स्निपर'
'बर्डमैन'
'ब्वॉयहुड'
'द ग्रैंडबुडापेस्ट होटल'
'द लिमिटेशन गेम'
'सेलमा'
'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग'
'विपलैश'
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: फिल्म 'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग' के लिए ऐडी रेडमायने को
नॉमिनेशन में थे ये भी
फिल्म 'फॉक्सकैचर' के लिए स्टीव कारेल
फिल्म 'द लिमिटेशन गेम' के लिए ब्रैडली कूपर
फिल्म 'द लिमिटेशन गेम' के लिए बेंडिक्ट काम्वारबेच
फिल्म 'बर्डमैन' के लिए माइकल कीटन
फिल्म 'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग' के लिए एडी रेडमेन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फिल्म 'स्टिल एलिस' के लिए जुलियन मूर को
नॉमिनेशन में थीं ये भी
फिल्म 'टू डेज़, वन नाईट' के लिए मैरियन कोटीलार्ड
फिल्म 'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग' के लिए फेलीसिटी जोन्स
फिल्म 'स्टिल ऐलिस' के लिए जुलियन मूर
फिल्म 'गौन गर्ल' के लिए रोज़ामंड पाईक
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: फिल्म 'बर्डमैन' के लिए ऐलेजैंड्रो जी इनारिटू को
नॉमिनेशन में थे ये भी
वेस एंडर्सन फिल्म 'द ग्रैंडबुडापेस्ट होटल'
ऐलेजैंड्रो जी इनारिटू फिल्म 'बर्डमैन'
रिचर्ड लिंकलैटर फिल्म 'ब्वॉयहुड'
बीनेट मिलर फिल्म 'फॉक्स कैचर'
मॉर्टेन टिलडम फिल्म 'द लिमिटेशन गेम'
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: फिल्म 'विपलैश' के लिए जे.के. सिमन्स को
नॉमिनेशन में थे ये भी
फिल्म 'द जज' के लिए रॉबर्ट डुवाल
फिल्म 'ब्वॉयहुड' के लिए इथान हॉक
फिल्म 'बर्डमैन' के लिए एडवर्ड नॉरटन
फिल्म 'फॉक्सकैचर' के लिए मार्क रफैलो
फिल्म 'विपलैश' के लिए जे.के. सिमन्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: फिल्म 'ब्वॉयहुड' के लिए पेट्रिका को
नॉमिनेशन में थीं ये भी
फिल्म 'ब्वॉयहुड' के लिए पेट्रीसिया आरक्वेट
फिल्म 'वाईल्ड' के लिए लॉरा डेरन
फिल्म 'द लिमिटेशन गेम' के लिए किएरा नाइटली
फिल्म 'बर्डमैन' के लिए ऐमा स्टोन
फिल्म 'इन टू द वुड्स' के लिए मेरिल स्ट्रीप
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'
नॉमिनेशन में थीं ये भी
'द लिमिटेशन गेम'
'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'
'इंटर स्टेलर'
'इन टू द वुड्स'
'मिस्टर टर्नर'
बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइल: फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' के लिए फ्रांसिस हैनन और मार्क कॉलियर को
नॉमिनेशन में थे ये भी
'फॉक्स कैचर'
'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'
'गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी'
कुछ और कैटेगरी में मिला अवार्ड
बेस्ट शॉर्ट फिल्म लाइव एक्शन: फिल्म 'द फोन कॉल' मेट क्रिकेबाय और जेम्स लुकास
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' के लिए मिलेना कानोनेरो
बेस्ट फॉरेन लैंगवेज: फिल्म 'इदा' (यूके) के लिए पावेल पावलेकोविस्कि,
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट सबजेक्ट: एलेन गूसनबर्ग केंट और दाना पेरी, फिल्म 'क्राइसिस हॉटलाइन: वेटरन प्रेस 1
बेस्ट साउंड मिक्सिंग: फिल्म 'विपलैश' के लिए क्रेग मान, बेन विल्किंस, थॉमस क्रूले
बेस्ट साउंड एडिटिंग: फिल्म 'अमेरिकन स्नाइपर' (2014) के लिए एलन रॉबर्ट मरे, बुब असमन
बेस्ट फीचर एनिमेशन फिल्म: फिल्म बिग हीरो 6 को
बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फिल्म 'इंटरस्टैलर' को
बेस्ट डॉकूमेंट्री फीचर: फिल्म 'सिटिजन फोर'
बेस्ट एडिटिंग: फिल्म 'व्हिपलैश'
इंडिया में किसका क्या था अनुमान
इन ऑस्कर पुरस्कारों को लेकर सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं, भारत में भी काफी उत्साह देखने को मिलता है. फिल्म निर्देशक गुरिंदर चड्ढा का ऐसा अनुमान था कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड फिल्म 'बॉयहुड' को मिलेगा. बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जूलियान मूरे को फिल्म 'स्टिल अलाइस' और बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिशेल कीटोन को फिल्म 'बर्डमैन' के लिए मिलेगा. वहीं फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड 'बर्डमैन' को मिलेगा.