मानव जीवन की उत्‍पत्ति को लेकर यूं तो अब तक तमाम खोजें हो चुकी हैं। प्राचीन आदम युग के इंसानों के तमाम अवशेष भी दुनिया भर में पाए जा चुके हैं इसी कड़ी मे सऊदी अरब में 85 हजार साल पुराना एक इंसानी जीवाश्‍म पाया गया है जो बहुत खास है क्‍योंकि इसके द्वारा प्राचीन इंसानों के दुनिया भर में भ्रमण संबधी सभी सिद्धांत बदल सकते हैं।

सऊदी अरब के रेगिस्तान में मिला सबसे पुराना इंसानी जीवाश्म

IANS: पुरातत्वविदों ने सोमवार को सऊदी अरब के नेफुड रेगिस्तान में एक जीवाश्म यानि मानव की उंगली की हड्डी खोज निकाली है। बताया जा रहा है कि 3.2 सेंटीमीटर लंबी हड्डी का यह जीवाश्म करीब 85,000 साल पुराना है। रिसर्च टीम के मुताबिक यह खोज अरब प्रायद्वीप पर पाए जाने वाले पहले और सबसे प्रारंभिक होमो सेपियन्स जीवाश्म और हमारी प्रजातियों का सबसे पुराना नमूना माना जा सकता है। इंग्लैंड की यॉर्क यूनीवर्सिटी के पुरातत्वविद रॉबिन इंगलीस जो इस रिसर्च टीम का हिस्सा भले ही नहीं रहे, लेकिन उनका कहना है कि "यह वो खोज है जिसकी हम काफी समय से उम्मीद कर रहे थे।


पुरातत्वविदों के मुताबिक इस उंगली का मिलना एक सपना सच होने जैसा है

इस रिसर्च से जुड़े पुरातत्वविदों के मुताबिक अरब के रेगिस्तान में इस इंसानी उंगली का मिलना हमारी टीम के लिए उस सपने जैसा है, जिसे हम पिछले 10 साल से बुनने में जुटे हैं। इस इलाके में 85 हजार साल पहले के इस इंसानी सबूत से यह बात भी सामने आती है कि उस वक्त के इंसान के लिए यह जर्नी तमाम अंजान रास्तों और बहुत ही मुश्किलों से भरी हुई थी।

 

उस वक्त हरियाली और झीलों से भरा हुआ था अरब प्रायद्वीप

जर्मनी में मानव इतिहास विज्ञान के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के पुरातत्वविद् माइकल पेट्रग्लिया ने अपने एक फेमस रिसर्च पेपर में लिखा था कि उस दौर में आधुनिक मानव अफ्रीका से अलग अलग समय और टुकड़ों में मूव करते थे। इन्हीं के मुताबिक उस युग में अरब आज के लाल रेत के सागर से बिल्कुल ही अलग था। उस वक्त मे यहां हरे भरे घास के मैदान, झीलें, नदियां और उनके आसपास तमाम जंगली जानवरों का निवास था, जिनमें शुतुरमुर्ग से लेकर हिप्पो यानि दरियाईघोड़ा तक सभी शामिल थे। उस वक्त का अरब प्रायद्वीप जन्नत से कम नहीं था।


यह भी पढ़ें:

ये व्हेल मछलियां गा सकती हैं 100 से ज्यादा गानें, 184 गानें तो रिकॉर्ड भी हो गए
अब स्मार्टफोन ऐप रखेगी खून के प्रवाह पर नजर, जिससे दिल की बीमारियों में होगा ये फायदा!

Posted By: Chandramohan Mishra