तो इसलिए हुई थी स्पेन में ट्रेन एक्सिडेंट, 80 मौतें
तय सीमा से दोगुनी रफ्तार थी ट्रेन कीएक अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त ट्रेन 190 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, जबकि 2011 में हादसे की जगह के लिए अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई थी. पुलिस एक ट्रेन ड्राइवर की जांच कर रही है. प्रधानमंत्री मारियानो रेजॉय ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया.कंपोस्टेला स्टेशन में करने वाली थी इंट्री
दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार रात आठ बजकर 42 मिनट पर हुई. घटना उस समय हुई जब ट्रेन पश्चिमोत्तर गैलिसिया क्षेत्र स्थित सैंटियागो डी कंपोस्टेला स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी. तभी चार डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसा इतना जबर्दस्त था कि तेज धमाके के साथ धुएं का बहुत बड़ा गुबार आसमान में फैल गया. एक डिब्बा हवा में कई मीटर ऊंचाई तक उछला और कंक्रीट की दीवार के पार जाकर गिरा. इसे स्पेन में पिछले चार दशक में हुई सबसे भयानक दुर्घटना बताया जा रहा है.ट्रेन में सवार थे 247 पैसेंजर्स
ट्रेन में 247 यात्री और चार रेलकर्मी सवार थे. ट्रेन में सवार लोग यूरोप का सबसे बड़ा ईसाई उत्सव मनाने के लिए सैंटियागो पहुंच रहे थे. दुर्घटना के बाद शहर में उत्सव रद कर दिया गया. स्थानीय मीडिया में आए हादसे के वीडियो में ट्रेन की रफ्तार बहुत तेज दिखाई पड़ रही है. रेल विभाग ने कहा है कि ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा. इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से रक्तदान की अपील की है. राहतकर्मियों ने टे्रन के डिब्बों के नीचे दबे 73 शवों को बाहर निकाल लिया है. सात लोगों की मौत अस्पताल में हुई. अब भी कुछ लोगों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका है. तीन साल में 218 ट्रेन हादसे
दुर्घटना स्थल से कुछ मीटर दूर रहने वाली मारिया टेरेसा रामोस (62) ने बताया, ‘मैं घर पर थी, जब मैंने जोरदार धमाका सुना. ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो. यह भयावह घटना थी. लोग रो रहे थे. किसी ने भी ऐसा वीभत्स हादसा नहीं देखा होगा.’ गैलिसिया की शीर्ष अदालत की एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ट्रेन ड्राइवर की जांच कर रही है. ट्रेन के दो ड्राइवरों में एक अस्पताल में भर्ती है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक ड्राइवर फ्रांसिस्को जोस गार्जन फोन पर चिल्ला रहा था कि ट्रेन पटरी से उतर गई है. मैं क्या करूं. ट्रेन परिचालन से जुड़ी सरकारी कंपनी रेनफे की प्रवक्ता ने बताया कि 52 वर्षीय ट्रेन ड्राइवर 30 साल से नौकरी कर रहा है. वर्ष 2008-11 के बीच स्पेन में 218 ट्रेन हादसे हुए थे.