भारत में रेलवे मंत्रालय कितनी बड़ा और खास है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार अलग से रेल बजट पेश करती है। 25 फरवरी को जब रेल बजट आएगा तो लोगों को सरकार की तरफ से नई ट्रेनों के साथ-साथ नई रेल लाइन बिछाने का वादा किया जा सकता है। खैर बजट कैसा भी हो लेकिन आज हम आपको भारत के कुछ खास रेल रूट्स के बारे में जानकारी देते हैं। जो खतरनाक तो हैं ही साथ में खूबसूरत भी....


1. ब्लू सी राइड :- भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक में से एक है ब्लू सी राइड। दरअसल यह समुद्र में बना दूसरा सबसे लंबा रेलवे पुल है। 3. माथेरान हिल स्टेशन :-  महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित 'माथेरान हिल स्टेशन' पर यह रेल रूट स्थित है।यह हिल स्टेशन दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है जहां खतरनाक रास्ते होने के कारण किसी भी किस्म की गाड़ियां ले जाने पर सख्त बैन है। 5. कालका-शिमला ट्वॉय ट्रेन :- कालका शिमला ट्रेन में बैठने का अलग ही मजा है। इस ट्रेन में बैठकर लोग पहाड़ों के कई बेहतरीन नजारे देख सकते हैं।
7. जयपुर-जैसलमेर रूट :- अगर आप राजस्थान के मरुस्थल देखना चाहते हैं तो आपको जयपुर-जैसलमेर ट्रेन का सफर करना होगा। यह रेगिस्तानों के बीचों-बीच से गुजरती है।8. वॉस्को-डी-गामा रूट :- वॉस्को-डी-गामा से लॉंडा जंक्शन को जोड़ने वाला रेल रूट काफी बेहतरीन है। दूधसागर के नजदीक रेलवे ब्रिज से जब ट्रेन निकलती है तो यह सीन काफी आकर्षक होता है। inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari