भारत के इन 8 रेलवे स्टेशनों पर भूत नजर आते हैं, हम नहीं लोग कहते हैं
2- बेगउनकोडोर स्टेशन, पश्चिम बंगाल
ये भारत के सबसे डरावने रेलवे स्टेशन में से एक है। यहां ट्रेन भी नहीं रूकती है। यहां रेलवे स्टेशन पर सफेद साड़ी में एक औरत रेलवे ट्रेक पर नाचती दिखती है। यहां के रेलवे कर्मचारी पिछले 42 सालों से इस महिला को देख रहे हैं। जिसके चलते 1966 से 2009 तक ये स्टैशन भुताह रहा।
4- द्वारिका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, दिल्ली
अगर देर रात आप द्वारिका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन से गुजर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाईये। यहां अक्सर एक महिला लोगों की कार के पास आगर दरवाजा खटखटाती है। कई लोगों के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है।
6- नैनी रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में स्थित नैनी जंक्शन भारत के सबसे भुताह और डरावने रेलवे स्टेशन में से एक है। यहां कई बार दिन में भी परछाईं लोगों का पीछा करते हुए दखि जाती है। यहां अक्सर लोग अकेले में परेशान हो जाते है। नैनी जेल में स्वतंत्रता सैनानियों को सजा दी जाती थी। जो रेलवे स्टेशन के काफी पास है।
8- चित्तौर रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में स्थित चित्तौर रेलवे स्टेशन भारत के सबसे भुताह स्टेशनों में 8वें नबर पर है। यहां हाल ही में एक दिन पूरा स्टेशन अंधेरे में खो गया जैसा फिल्मों में होता है। हमे नहीं पता कि भूत होते हैं या नहीं पर ये भुताह स्टेशन किसी को भी डराने के लिए काफी हैं।