भारत में ऐसे आठ कालेज हैं जो पढ़ाई से ज्‍यादा अपनी भूतिया इमेज के लिए चर्चित हैं। पढ़ाई के लिए बच्‍चे वहां एडमिशन तो ले लेते हैं लेकिन वहां उनका हर दिन रूह कांपते ही गुजरता है। आइए जानते हैं इन कॉलेजों के बारे में... जो भूतिया कॉलेज के नाम से बदनाम हैं। इस लिस्‍ट में देश के टॉप कॉलेज सहित आईआईटी और यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।


वूमन कॉलेज कोलकाता
इस कॉलेज को सर वॉरेन हॉस्टिंग का घर माना जाता है। सबसे मजेदार बात यह है कि उन्होंने इसे कभी नहीं छोडा। कई छात्राओं के अनुसार वो अभी भी इसी कॉलेज में रहते है। उनकी उपस्िथति को महसूस किया जा सकता है। छात्रों का कहना है कि उन पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप के लिए वह अभी भी दस्तावेजों की तलाश करते रहते थे।

क्रिश्चियन कॉलेज मद्रास
भारत के चुनिंदा रहस्यमयी और भूतिया कॉलेजों में से एक कॉलेज यह भी है। लोगों को अभी भी इस कॉलेज की खाली कैमिस्ट्री लैब में से आती हुईं आवाजें सुनाई देती हैं। कई बार ऐसा लगता है कि कोई लेक्चर दे रहा हो। माना जाता है कैमिस्ट्री से प्यार करने की प्रोफेसर की मौत यहां हुई हो।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला का यह परिसर एक श्मशान घाट पर बना हुआ है। कई बार छात्रों को क्रिकेट के मैदान में हड्डियां मिलती है। यहां के मेस में अपने आप बर्तन भी गिर जाते हैं। कहा जाता है यह सब शमसान घाट की ही महिमा है।


आईआईटी रुड़की
रुड़की आईआईटी  के बारे में कहा जाता है कि एक अवसादग्रस्त छात्र ने इस कॉलेज के हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद उस हॉस्टल के कमरे में कुछ अजीब घटनाएं हुईं। जिसकी वजह से इसे भी भूतिया कॉलेज का दर्जा मिल गया।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra