इमरान खान की रैली में भगदड़, 8 की मौत 40 घायल
कहां और कब हुई घटना
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले साल हुए चुनावों में कथित धांधली को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष इमरान खान की ओर से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर इस्तीफे का दबाव बनाने को लेकर भीड़ को संबोधित करने के बाद यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार यह घटना लाहौर से 350 किलोमीटर दूर मुल्तान शहर में हुई.
'पांच में से एक द्वार के आधा ही खुलने से हुई घटना'
भीड़ को संबोधित करने के बाद जब इमरान खान ने अपना भाषण खत्म किया तो पांच द्वारों पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए. जिला समन्वय अधिकारी (मुल्तान) जाहिद गोंडाल ने संवाददाताओं से बताया, ‘एक द्वार आधा ही खुला रहा, आधा द्वार खुलने के कारण हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ वहां से एक साथ नहीं निकल सकी. इसकी वजह से अचानक वहां भगदड़ मच गई.’ जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भगदड़ में एक बच्चा समेत आठ लोगों की मौत हुई है.
पार्टी उपाध्यक्ष ने बताई कुछ और ही कहानी
पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने इस दुखद घटना के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया, ‘इमरान के भाषण खत्म करने पर जिला प्रशासन ने बत्तियां बुझा दीं. प्रशासन ने आयोजन स्थल के तीन द्वार को भी बंद कर दिया. इस वजह से लोगों को शेष दो द्वारों का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ा और उसकी वजह से मौके पर भगदड़ हुई.’
'घटना की हो जांच'
निश्तर अस्पताल के आपात निदेशक डॉ. परवेज ने बताया, ‘40 घायलों में से पांच की हालत गंभीर है. सारी मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं.’ खान ने घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच शुरू की जानी चाहिए. मुल्तान के उपायुक्त को रैली की व्यवस्था को लेकर सहयोग नहीं करने के लिए फटकार लगाई जानी चाहिए.’