आपने मासूम मूवी को वो गाना तो सुना ही होगा- छोटा बच्चा जान के मुझको ना समझाना रे. फेसबुक के लिये भी शायद यह गाना कुछ मैसेज देता है. फेसबुक अब बच्चों को इग्नोर नहीं कर सकता. क्यूकि एक सर्वे के मुताबिक फेसबुक पर है लगभग 75 लाख बच्चे.


एक अमेरिकन सर्वे ने कुछ चौंकाने वाले रिजल्टस सामने रखे हैं. असके मुताबिक फेसबुक के तकरीबन 75 लाख कन्ज्यूमर्स 13 साल से कम उम्र के हैं जबकि कोई भी सोशल नेटवर्किंग साइट इस एज मे उसे इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देती.इस रिपोर्ट के टेक्निकल एडीटर जैफ फोक्स ने कहते हैं, “फेसबुक के इस्तेमाल के लिए एज बान्डेशन होने के बावजूद कई ऐसे बच्चे इसका यूज कर रहे हैं जिन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. प्राबलम यह है कि दस साल या इससे कम उम्र के बच्चों में से अधिकतर के माता-पिता अपने बच्चों द्वारा साइट के यूज को लेकर एकदम टेंशन फ्री हैं.”क्या हैं रूल


फेसबुक ज्वाइन करने पर डेट आफ बर्थ मांगी जाती है और सर्टेन एज से कम के एप्लीकेशन्स को रिजेक्ट कर दिया जाता है. मगर बच्चे अपनी डेट आफ बर्थ गलत देकर फेसबुक उपभोक्ताओं में शामिल हो जाते हैं. फेसबुक ज्वाइन करने के लिये किसी सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं होती इसलिए गलत इन्फार्मेशन देकर इसमें शामिल होना इजी है.

जो पैरेन्ट्स अपने बच्चों के फेसबुक यूज करने के अगेन्स्ट हैं उन्हें साइट से कोई हेल्प नहीं मिल सकती. रूल के मुताबिक फेसबुक किसी बच्चे के अकाउंट को सिर्फ इसलिए बंद नहीं कर सकता कि उसके पैरेन्टस ने इसकी डिमान्ड की है.

Posted By: Divyanshu Bhard