फेसबुक पर हैं 75 लाख बच्चे
एक अमेरिकन सर्वे ने कुछ चौंकाने वाले रिजल्टस सामने रखे हैं. असके मुताबिक फेसबुक के तकरीबन 75 लाख कन्ज्यूमर्स 13 साल से कम उम्र के हैं जबकि कोई भी सोशल नेटवर्किंग साइट इस एज मे उसे इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देती.
फेसबुक ज्वाइन करने पर डेट आफ बर्थ मांगी जाती है और सर्टेन एज से कम के एप्लीकेशन्स को रिजेक्ट कर दिया जाता है. मगर बच्चे अपनी डेट आफ बर्थ गलत देकर फेसबुक उपभोक्ताओं में शामिल हो जाते हैं. फेसबुक ज्वाइन करने के लिये किसी सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं होती इसलिए गलत इन्फार्मेशन देकर इसमें शामिल होना इजी है.
जो पैरेन्ट्स अपने बच्चों के फेसबुक यूज करने के अगेन्स्ट हैं उन्हें साइट से कोई हेल्प नहीं मिल सकती. रूल के मुताबिक फेसबुक किसी बच्चे के अकाउंट को सिर्फ इसलिए बंद नहीं कर सकता कि उसके पैरेन्टस ने इसकी डिमान्ड की है.