72 Hoorain Public Review: लंबे चौड़े विवादों के बीच आज रिलीज हुई फिल्म '72 हूरे', जानें क्या रहा ऑडियंस का रिएक्शन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 72 Hoorain Public Review: लगातार और लंबे चौड़े विवादों में घिरी फिल्म '72 हूरें' आज यानी 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई। ये फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी हुई है। यही नहीं इस फिल्म के मेकर्स पर केस भी हो चुका है। खैर, फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं। हर कोई फिल्म की कहानी को आंखें खोल देने वाली बता रहे है। बता दें कि, इस फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेकट और अशोक पंडित ने को-प्रोड्यूसर किया है। इस फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर, राशिद नाज, सारू मैनी के साथ अशोक पाठक भी लीड रोल में नजर आए।
View this post on Instagram A post shared by Sanjay Puran Singh Chauhan (@sanjaypuransinghchauhan)फिल्म देखने के बाद व्यूवर ने बताया कि ये काफी अच्छी मूवी है और सोशल मैसेज फैलाने के लिए ऐसी औऱ भी मूवीज बनती रहनी चाहिए।
72 Hoorain Movie Public Review 🚩#72Hoorain #72Hoorainpublicreview #72Hoorainreview #publicreaction pic.twitter.com/DeSsj03iTE — Public BreakDown (@PublicBreakDow)सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, "फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है, ब्लैक एंड व्हाइट थीम ने भी बहुत अच्छा काम किया, वहीं ब्रेन वाश करने वाले सीन भी कमाल हैं। पवन मल्होत्रा का एक्टिंग एकदम शानदार हैं, फिल्म सेकेंड हाफ में थोड़ी स्लो पड़ गई और क्लाइमेक्स इससे भी ज्यादा अच्छा हो सकता था, फिल्म ओवरआल देखने में अच्छी है।"
⭐⭐⭐72Hoorain
First half very good , black and white theme works so good,
🧠brain washing scenes are excellent👍pawan Malhotra is best , little slow in second half , could have been better in the climax, overall nice👍to watch.#MSDhoni𓃵 #HappyBirthdayDhoni #crisisoverleg pic.twitter.com/U9CsRz3gdC — Suryansh Yadav (@a830cc746996444)
#72Hoorain is a MASTERPIECE!
“A gripping story that packs an emotional punch and showcases the power of cinema. Don't miss this extraordinary national award winning film."
*4 Stars*
⭐⭐⭐⭐@sanjaypchauhan @gulab_tanwar @ashokepandit@kiran921 @anirudhsocial… pic.twitter.com/dzZivGVaIs